Charkhi Dadri News : समाज को एकता का आभास कराता है होली मिलन समारोह: इंदु परमार

0
67
Holi Milan ceremony gives a sense of unity to the society Indu Parmar
महिलाओं के साथ होली मनाती रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार।
  • रीति संगम जनकल्याण समिति ने बुजुर्ग महिलाओं के साथ मनाया होली मिलन समारोह

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। होली का त्योहार रंगों और खुशियों का प्रतीक है और इसी भावना को साकार करते हुए रीति संगम जनकल्याण समिति ने सैक्टर-13 स्थित अंबेडकर पार्क में बुजुर्ग महिलाओं के साथ होली मिलन समारोह बड़े हषोल्लास से मनाया। इस मौके पर रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार व उनकी टीम की महिलाओं ने बुजुर्ग महिलाओं के साथ आबीर व फूलों की होली खेली और पारंपरिक गीत-संगीत के साथ माहौल को उल्लासमय बना दिया।

बुजुग महिलाओं ने ना केवल रंगों की इस खुशी को महसूस किया, बल्कि लोकगीतों पर झूमकर अपने सुनहरे दिनों की यादें भी ताजा कीं। इस मौके पर रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार ने कहा कि हमारे समाज में बुजुर्गों की अहम भूमिका होती है। उनका सम्मान और खुशियों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। यह आयोजन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि उन्हें यह एहसास कराने का प्रयास है कि वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह समाज की एकता व भाईचारे को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। जिसे हम सभी को मिलकर मनाना चाहिए। बुजुर्ग महिलाओं ने आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए बेहद खास और यादगार रहेगा। इस अवसर पर उषा, सुनीता, कविता सांगवान, सुनीता नरवाल, नीलम दहिया, उषा मक्कड़, नीतू, उर्मिला, बबीता सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

Charkhi Dadri News : सरकार पर वायदों से मुकरने का लगाया आरोप