Charkhi Dadri News : पाकिस्तानी झंडे बताकर हिंदू संगठनों ने चिडिय़ा के समीप पदयात्रा का किया विरोध, पुलिस चौकी पहुंचे दोनो पक्ष

0
129
Hindu organizations protested against the march near Chidiya by calling it Pakistani flag, both sides reached the police post
यात्रा का विरोध करते हिंदू संगठन।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। झज्जर जिले से राजस्थान के नरहड़ जा रही धार्मिक पद यात्रा का शनिवार को चरखी दादरी जिले में चिडिय़ा गांव के समीप कुछ संगठनों ने यात्रा के दौरान पाकिस्तानी झंडे बताकर विरोध कर यात्रा को रुकवा दिया। बीच सडक़ पर मामला अधिक ना बढ़े इसके चलते यात्रा निकाल रहे लोगों को चिडिय़ा पुलिस चौकी ले जाया गया। वहां पर भी गौरक्षा व यात्रा में शामिल लोगों के बीच काफी बहस हुई। विरोध कर रहे लोगों ने इन्हे देश विरोधी ताकत बताते हुए मामले की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस चज्ञैकी में दोनों के लोग।

बता दे कि करीब 25-30 महिला व पुरूष झज्जर जिले के साल्हावास से चरखी दादरी जिले से होते हुए पद यात्रा के जरिए राजस्थान के झूंझनू जिले के चिड़ावा क्षेत्र में स्थित हजरत शक्करबार पीर बाबा की दरगाह पर जा रहे थे। इन लोगों के आगे-आगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली थी जिसमें इनका जरूरत और खाने-पीने का सामान था। उसके पीछे-पीछे ये हाथों में हरे झंडे लेकर चल रहे थे। इनके हाथों में जो झंडे थे उन पर पीर बाबा का नाम लिखा होने के साथ-साथ 786 लिखा हुआ था और चांद-सितारे बने हुए थे।

इन्हीं झंडों को कुछ संगठनों के लोगों ने पाकिस्तानी झंडे बताकर इनका विरोध कर दिया और यात्रा को रूकवा दिया गया यात्रा का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि ये देश विरोधी ताकते हैं और अब कम आदमी इस प्रकार की यात्रा निकाल रहे हैं और यदि इन्हें रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में और अधिक लोग इस प्रकार के झंडों वाली यात्रा निकालेंगे। हालांकि यात्रा में शामिल लोगों ने इस प्रकार की किसी भी मंशा से इंकार किया और कहा उनका मकसद भाईचारा खराब करना नहीं है। मामले को बढ़ता देख झोझू थाना प्रभारी राजकुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को चिडय़ा पुलिस चौकी ले जाया गया जहां गौरक्षा व दूसरे संगठनों के लोगों ने इन लोगों की जांच कर केस दर्ज करने की मांग की है।