(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भिवानी जिला के गांव ढ़ाणी चांग निवासी हिमानी परमार हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस में 75वां रैंक पाकर जज बन गई है। हिमानी की उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में खुशी है तथा उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इसी कड़ी में रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार ने अपनी छात्रा रही हिमानी को उनके पहुंचकर सम्मानित किया तथा समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर इस मौके पर इंदु परमार ने कहा कि हिमानी परमार उनकी छात्रा रही है तथा वह बचपन से ही बेहद होशियार एवं पढ़ाई के प्रति गंभीर छात्रा रही है। जिसके चलते उन्हे पूरा विश्वास था कि हिमानी अपनी काबिलीयत के दम पर एक दिन क्षेत्र का नाम जरूर रोशन करेगी।
इंदु परमार ने बताया कि हिमानी ने मात्र 25 वर्ष की उम्र जज बनकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, जो कि अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। जिसके चलते उसके पैतृक गांव और आसपास के क्षेत्र में जश्न का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हिमानी की उपलब्धि में उनके पिता अजय परमार व माता मीरा देवी का भी बराबर का योगदान रहा, जिन्होंने समय-समय पर अपनी बेटी का उत्साहवर्धन किया तथा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। जिसकी बदौलत आज वह जज बन गई है। इस मौके पर हिमानी परमार ने कहा कि यह टेस्ट बेहद मुश्किल था, इसके लिए उसने काफी समय तक सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी। ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ उसने ऑनलाइन पढ़ाई भी की और अब उसके माता-पिता का सपना पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : 8 साल बाद शुरू हुई हॉकी इंडियन लीग में गांव प्रेमनगर के योगेश मलिक की 2 लाख की लगी बोली
यह भी पढ़ें : Chakrhi Dadri News : मां की तरह पहली ही एंट्री में मंत्री बन गई श्रुति चौधरी
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…