Charkhi Dadri News : हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस में 75वां रैंक पाकर जज बनी हिमानी परमार को किया सम्मानित

0
205
Himani Parmar, who became a judge after getting 75th rank in Haryana Judicial Service, was honored.
जज बनी हिमानी परमार को सम्मानित करते जनकल्याण समिति प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार।
  • मात्र 25 वर्ष की उम्र में जज बनी हिमानी परमार अन्य बेटियों के लिए भी बनेगी प्रेरणा: इंदु परमार

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भिवानी जिला के गांव ढ़ाणी चांग निवासी हिमानी परमार हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस में 75वां रैंक पाकर जज बन गई है। हिमानी की उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में खुशी है तथा उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इसी कड़ी में रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार ने अपनी छात्रा रही हिमानी को उनके पहुंचकर सम्मानित किया तथा समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर इस मौके पर इंदु परमार ने कहा कि हिमानी परमार उनकी छात्रा रही है तथा वह बचपन से ही बेहद होशियार एवं पढ़ाई के प्रति गंभीर छात्रा रही है। जिसके चलते उन्हे पूरा विश्वास था कि हिमानी अपनी काबिलीयत के दम पर एक दिन क्षेत्र का नाम जरूर रोशन करेगी।

इंदु परमार ने बताया कि हिमानी ने मात्र 25 वर्ष की उम्र जज बनकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, जो कि अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। जिसके चलते उसके पैतृक गांव और आसपास के क्षेत्र में जश्न का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हिमानी की उपलब्धि में उनके पिता अजय परमार व माता मीरा देवी का भी बराबर का योगदान रहा, जिन्होंने समय-समय पर अपनी बेटी का उत्साहवर्धन किया तथा आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। जिसकी बदौलत आज वह जज बन गई है। इस मौके पर हिमानी परमार ने कहा कि यह टेस्ट बेहद मुश्किल था, इसके लिए उसने काफी समय तक सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी। ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ उसने ऑनलाइन पढ़ाई भी की और अब उसके माता-पिता का सपना पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : 8 साल बाद शुरू हुई हॉकी इंडियन लीग में गांव प्रेमनगर के योगेश मलिक की 2 लाख की लगी बोली

यह भी पढ़ें : Chakrhi Dadri News : मां की तरह पहली ही एंट्री में मंत्री बन गई श्रुति चौधरी