(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हेमसा संबंधित एसकेएस जिला कार्यकारिणी के कर्मचारियों ने आगामी 30 जनवरी को पंचकूला स्थित निदेशालय शिक्षा सदन पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन का नोटिस आज स्थानीय कार्यालय में डीईईओ नवीन नारा को सौंपते हुए इसे डायरेक्टर शिक्षा के नाम प्रेषित करवाया।कर्मियों के इस मंडल की अगुवाई हेमसा राज्य उप महासचिव विजय लांबा व जिला वरिष्ठ उपप्रधान यशपाल सांगवान ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिकों की बहुत सी मांगे निदेशालय स्तर पर लंबे समय से पेंडिंग है। जिसकी वजह से कर्मचारियों को एसीपी व पदोन्नति सहित अन्य लाभ समय पर नहीं मिल पाते और कर्मचारी हताश निराश होकर सेवानिवृत्त हो रहा है। लिपिक से सहायक पदों पर पदोन्नति के मामले पिछले 27 महीनों से मांगे जा रहे है। लेकिन पदोन्नति सूची जारी नहीं की जा रही।

बीते 24 दिसंबर को निदेशक सैकेंडरी पंचकूला से हेमसा प्रतिनिधि मंडल की बैठक वार्ता हुई

राज्य उप महासचिव विजय लांबा ने बताया कि सरकार लिपिकों का वैज्ञानिकरण कर लिपिकों के पदों को समाप्त कर रही है। बीते 24 दिसंबर को निदेशक सैकेंडरी पंचकूला से हेमसा प्रतिनिधि मंडल की बैठक वार्ता हुई। उस समय बैठक में अधीक्षक की सूची पिछले वर्ष के 31 दिसंबर तक और सहायक व उप अधीक्षक पद पर पदोन्नति सूची इसी वर्ष की 10 जनवरी तक जारी करने पर सहमति बनी थी। लेकिन इसके बावजूद बीते वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को सांय चार बजे बाद अधीक्षक की आधी अधूरी सूची जारी की गई थी, जिसमें तीन उप अधीक्षक बिना पदोन्नति के लाभ मिले सेवानिवृत्त हो गए। इसके अलावा 15 पात्र कर्मचारियों को अधीक्षक के पद रिक्त होने के बाद भी आज तक वंचित रखा गया है।

राज्य उप महासचिव विजय लांबा ने बताया कि अब इस वर्ष की 20 जनवरी बीत जाने के बाद भी सहायक और उप अधीक्षक पदों पर पदोन्नति सूची नहीं जारी की गई है जो कि निदेशालय की लचर कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। वरिष्ठ उपप्रधान यशपाल सांगवान ने कहा की गलत तबादला नीति के कारण व संगठन के एतराज जताने के बाद भी ग्रुप सी में सबसे कम वेतन लेने वाले कर्मचारियों को दूसरे जिलों में 150 से 250 किलोमीटर दूर भेज दिया गया है। कर्मचारी पिछले 54 महीनों से अपने गृह जिले में आने का इंतजार कर रहे है, लेकिन करीबन पांच साल से उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, जो कि सरासर गलत व अन्याय है ।

इसके अलावा कर्मियों ने आज अपने नोटिस के दौरान पुरानी पेंशन नीति, पुरानी एक्सग्रेसिया नीति बहाल करवाने व 01/01/2016 से पे मैट्रिक लेवल छ: में मूल वेतन 35400 सहित अन्य मांग पत्र में शामिल मांगों को पूरा करवाने को लेकर आवाज बुलंद की। कर्मी नेताओं ने कहा कि अन्याय के खिलाफ शिक्षा सदन पंचकूला पर निदेशक सैकेंडरी कार्यालय पर आगामी 30 जनवरी को प्रस्तावित हल्ला बोल प्रदर्शन में दादरी़ जिले से भी कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे। इसके लिए जिले के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हो

उन्होंने जिले के लिपिकों से भी आह्वान किया है कि वे इस प्रर्दशन में अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हो। इस अवसर पर अधीक्षक राजीव भारद्वाज, उप अधीक्षक विजय शर्मा, सहायक सुमेर, धर्मबीर, सुशील यादव, गायत्री, सुनिता, ब्लाक बौंद प्रधान महाबीर यादव, संगठन सचिव महेंद्र सिंह, दादरी खंड प्रधान नरेश, अतुल डागर, गुलशन, महेंद्र, अशोक, जयबीर, इंद्रजीत, कृष्ण, विनोद, पवन, अरविन्द, बाबूलाल आदि थे।

Charkhi Dadri News : यदुवंशी मंदौला में योग अभ्यास का आयोजन