Charkhi Dadri News : मकर संक्रांति का पर्व के उपलक्ष्य में हवन, यज्ञ व प्रसाद वितरण

0
121
Havan, Yagya and Prasad distribution on the occasion of Makar Sankranti festival
यज्ञ में आहुति डालते वार्डवासी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। शहर के वार्ड 11 स्थित वाल्मिकी नगर में मकर संक्रांति के पावन पर्व उपलक्ष्य में अनेक सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों को आयोजन किया गया। इस दौरान हवन, यज्ञ सहित अन्य धार्मिक आयोजन के दौरान वाल्मीकि नगर के मौजिज लोगों द्वारा आहुति अर्पित करते हुए विश्व कल्याण की कामना की गई। हवन, यज्ञ व प्रसाद वितरण कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वाल्मिकी पंच कमेटी सलाहकार श्रीभगवान सहित अन्यों ने सभी से आहवान किया कि जीवन में सभी को साथ लेकर चलना ही सही मायनो ंमें सामाजिक सौहार्द को बढाने व समरसता के भाव को पूरा कर सकता है।

कोई भी त्यौहार हो वो तभी पूरा माना जाता है जिसमें समाज के प्रत्येक आम व खास की सहभागिता हो

इसलिए चाहे अमीर, गरीब या किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो उसका प्रयास होना चाहिए कि वो अपने आसपास होने वाले सामाजिक व धार्मिक कार्यों में यथा संभव सहभागिता करे।इस दौरान वार्ड पार्षद विनोद वाल्मिकी सहित क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों ने शिरकत की। पार्षद विनोद वाल्मिकी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में धार्मिक पर्व व त्याहारों का बहुत महत्व है। कोई भी त्यौहार हो वो तभी पूरा माना जाता है जिसमें समाज के प्रत्येक आम व खास की सहभागिता हो।

हमारे बुजुर्गों द्वारा विरासत में हमें जो पर्व व परंपराए दी गई है उनके पीछे एक ही लक्ष्य रहा था कि हमारे जीवन में जब कभी कोई मांगलिक अवसर आए तो हम अपने आसपास के सभी जरूरतमंदों को अवश्य उनमें शामिल करे, उन्हें यह बताए कि वो हमारे ही परिवार व समाज का अटूट हिस्सा है। पर्व मनाने का महत्व तभी है जब इनके माध्यम से ऐसे नागरिकों का सहयोग हो सके जो कि सही मायनों में हम सभी के सहयोग की आशा रखते है। कई बार अपने संकोच के कारण वो पीछे रह जाते है लेकिन पर्व उन्हें उम्मीद दिलाते है कि वो भी हमेशा समाज का अटूट हिस्सा थे और हमेशा रहेंगे।

पार्षद ने पर्व की महत्व बताते हुए कहा कि हमारे प्रदेश व देश में प्राचीन काल से ही मकर संक्रांति बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार के दौरान हिंदू धर्म के परंपराओं अनुसार अपने सामथ्र्य अनुसार दान पूण्य किया जाता है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आह्वान किया कि सभी त्याहारो को आपस में मिलजुल कर मनाएं ताकि समाज की एकता व अखंडता बनी रहे। इस दौरान लाला बागड़ी चन्दरभान दौलत राम बिडलान सुन्दर पूर्व पार्षद धर्मबीर दुलगच पोन्दु व समाज के लोगों का सहयोग रहा।

Charkhi Dadri News : पेयजल की समस्या को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर