![Hasla officials submitted memorandum to the MLA Hasla officials submitted memorandum to the MLA](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/01/Hasla-officials-submitted-memorandum-to-the-MLA-696x522.webp)
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विधानंद श्योराण की अगुवाई में जिले भर के पदाधिकारियों ने भाजपा विधायक उमेद पातुवास को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का भरोसा देते हुए संगठन में युवा लेक्चरार को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दी।भाजपा विधायक उमेद पातुवास को मांगपत्र देते हुए हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विधानंद श्योराण ने बताया कि जिले भर के कई स्कूलों में महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त होने व संगठन की कई लंबित मांगों के साथ साथ प्रवक्ताओं की शिक्षा क्षेत्र से अन्य कामों पर लगाने की नीति में बदलाव की मांग की।
इस पर विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि उह शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा के लगातार संपर्क में हैं और स्कूल व कालेजों में रिक्त पदों से लेकर नई साईंस लैब, खेल सुविधाएं व अन्य योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करवाने में जुटे हैं। उनका सपना है कि ग्रामीण क्षेत्र के हर विद्यार्थी को निजि स्कूलों से अधिक सुविधा सरकारी स्कूलों में उपलब्ध हो ताकि उनकी नींव मजबूत होगी तो उनका भविष्य भी उज्जवल होगा। लेक्चरार एसोसिएशन ने पहली बार ऊर्जावान युवाओं को संगठन की जिम्मेवारी दी है जो बहुत ही सराहनीय पहल है और उनको अपना दायित्व पर पूरा ध्यान केन्द्रित करना चाहिए प्रदेश सरकार की तरफ से सहयोग में कोई कोर कसर नहीं रहेगी।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकीमांगों को लेकर वह स्कूली शिक्षा विभाग के एसीएस व महानिदेशक से मुलाकातत कर उनकी लंबित मांगों का त्वरित समाधान करेंगे। उनके अलावा भाजपा पिछड़ा वर्ग सैल जिलाध्यक्ष जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, हसला के हलकाध्यक्ष पवन श्योराण, अनिल मोटू काकड़ौली, गरीमा श्योराण इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : बाबा श्योनंद दास धाम को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करेंगे