(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन खंड बाढड़़ा पदाधिकारियों ने शीतकालीन अवकाश के दौरान ड्रॉप आउट सर्वे करवाने, बकाया एलटीसी, लंबित एसीपी और अन्य दैनिक समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसोसिएशन ने लेक्चरारों और कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को प्रमुखता से उठाया और सरकार से उनके शीघ्र समाधान की अपील की।
हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष विधानंद श्योराण काकड़ौली ने बताया कि आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में प्रवक्ता एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर रोष प्रकट किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ट्रांसफर ड्राइव चलाने और प्रत्येक स्तर पर पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने शीतकालीन अवकाश के दौरान अनावश्यक सर्वे कार्यों को रद्द करने की मांग को प्रमुखता से रखा गया। इसके अलावा बकाया एलटीसी और लंबित एसीपी का तुरंत बहाल करने, ट्रांसफर ड्राइव अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित करने की मांग की गई।
संघ ने सरकार से आग्रह किया कि जनशिक्षा को सार्वजनिक शिक्षा के दायरे में बनाए रखते हुए इसकी गुणवत्ता को सुदृढ़ किया जाए
संघ ने सरकार से आग्रह किया कि जनशिक्षा को सार्वजनिक शिक्षा के दायरे में बनाए रखते हुए इसकी गुणवत्ता को सुदृढ़ किया जाए। साथ ही, संघ ने यह भी कहा कि शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा से संबंधित सभी समस्याओं को द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संघ अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष को तेज करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान एसोसिएशन के खंड प्रधान पवन सांगवान, राजकुमार कारी, पवन बेरला, सुखबीर कान्हड़ा, खंड दादरी अध्यक्ष मेहरसिंह, रेखा श्योराण किष्कंधा, संदीप टाडा काकड़ौली, महेन्द्र सिंह जगरामबास, भूपेन्द्र सिंह डीपीई, प्रवीण कुमार डोहका, रामनिवास सिधनवा, सुनील बेरला, राजेश काकड़ौली, राजेश हुई इत्यादि मौजूद रहे।