Charkhi Dadri News : हरियाणवी सिंगर-डांसर रनू श्यौरण पर हमला, गाड़ी पर किया पथराव

0
61
Haryanvi singer-dancer Runu Sheoran attacked, stones pelted at car
डांसर रेनू श्योराण का फाइल फोटो।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा क्षेत्र निवासी सिंगर और डांस रेनू श्योराण पर उस समय हमला हुआ जब किसी कार्यक्रम से लौट रही थी तो पहले आगे गाडिय़ां अड़ाकर उनकी गाड़ी रोकी गई। आरोपियों ने उनसे मारपीट की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गाड़ी लॉक कर ली।

इसके बाद आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। जब उन्होंने वहां से पुलिस को शिकायत दी तो मदद की जगह पुलिस ने कहा कि घर चली जाओ। वह वहां से निकली तो आरोपी भी घर तक पीछा करते हुए आ गए और दरवाजा खोलते ही कैश लेकर भाग गए। सिंगर ने आरोपियों ने जान का खतरा बताया है। सिंगर के सोशल मीडिया पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस बारे में बाढड़ा थाने में दी शिकायत में सिंगर रेनू श्योराण ने बताया है कि चरखी दादरी के गांव हुई में उसकी ससुराल है। 9 फरवरी को वह बेरी से प्रोग्राम कर अपनी गाड़ी से गांव लौट रही थी। जब वह गांव में मंदिर के पास पहुंचीं तो आरोपियों ने 2 गाडिय़ां अड़ाकर उनका रास्ता रोक लिया।

पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी गाडिय़ों से उतरकर उसकी गाड़ी की तरफ आए तो उसने शीशे चढ़ाकर गाड़ी के दरवाजे लॉक कर लिए। इसी दौरान आरोपी चंद्रपाल ने चिल्लाकर दरवाजा खोलने के लिए बोला, लेकिन उसने दरवाजे नहीं खोले। इस पर चंद्रपाल ने बड़ा पत्थर उठाकर उसकी गाड़ी पर मार दिया, जिससे शीशा टूट गया।

घर के सामने आकर कैश निकाला, सोने की चेन तोड़ ली

रेणू श्योराण ने बताया कि उसने गाड़ी में बैठकर डायल-112 पर कॉल की तो पुलिस ने कहा कि आप घर चली जाओ, हम आपके घर आ जाएंगे। इसके बाद उसने गाड़ी घर की ओर बढ़ा दी। घर के सामने पहुंचकर वह गाड़ी से उतरी और दरवाजा खोल रही थी। इसी दौरान आरोपी फिर उसके पास पहुंच गए। उन्होंने उसकी गाड़ी से 1 लाख रुपए कैश निकाल लिए और उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली।’

बोली उसके पास घटना का वीडियो

रेनू ने बताया है कि इस पूरे मामले का वीडियो भी उसके पास है, जिसे जरूरत पडऩे पर वह पुलिस को देगी। यह हादसा मंदिर के पास हुआ है, इसलिए मंदिर में लगे सीसीटीवी में भी घटना कैद हुई है। सबूत के तौर पर वह भी पुलिस को मिल जाएगी।

जान से मारने की धमकी दी

रेनू ने पुलिस को बताया है कि आरोपी उनके गांव के ही हैं, इसलिए उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। आरोपियों ने उनसे कहा था कि यदि पुलिस को कुछ भी बताने की कोशिश की तो वे उसे जान से मार देंगे। सिंगर ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह बोले थाना प्रभरी

इस संबंध में बाढड़़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि मामला सामने आया है। सिंगर ने बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं जब इस मामले में सिंगर रेनू ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। यहां बता दें कि रेनू श्योराण ने कुछ साल पहले जागरण प्रोग्रामों से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने स्टेज डांस कर अपनी पहचान बनाई है। हालांकि कुछ समय से उन्होंने डांस के अलावा रागनी गाने पर भी फोकस किया है।