(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सीनियर नेशनल महिला रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप जो कि 23 और 24 अप्रैल को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक फील्ड में इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन द्वारा आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए आज प्रदेश की टीम गुवाहटी के लिए रवाना हुई। स्थानीय रावलधी बाई पास निकट स्थित शहीद भगत सिंह स्पोटर्स एकेडमी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर टीम को विजेता बनने की शुभकामनाएं दी गई। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि नेशनल लेवल पर अवश्य ही हमारी बेटियां पदक जीतेगी।

टीम कोच रग्बी इंडिया लेवल वन कॉलीफाइड कोच सुदेश कुमारी को लगाया गया है। मैनेजर राजेश तक्षक टीम के साथ रहेंगे

अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी व एसोसिएशन जिला सचिव कोच राजेश तक्षक ने बताया कि प्रदेश की महिला टीम की तैयारी के लिए स्टेट लेवन प्रशिक्षण शिविर बबीता सिंह की देखरेख में कोच अमन मलिक मलिक एवं राजेश तक्षक की अगुवाई में पानीपत के उग्राखेड़ी रग्बी फील्ड पर 10 से 19 अप्रैल तक लगाया गया था। कोच ने बताया कि टीम में 12 खिलाडिय़ों के साथ 2 सब्स्टीट्यूट खिलाडिय़ों को रखा गया है। टीम कोच रग्बी इंडिया लेवल वन कॉलीफाइड कोच सुदेश कुमारी को लगाया गया है। मैनेजर राजेश तक्षक टीम के साथ रहेंगे। टीम को सोनीपत रग्बी संघ के सचिव एवं इनेलो खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नरेंद्र मोर ने जर्सी प्रदान कर विजेता बनने की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही आई ए एस पूर्व कमिश्नर एवं खेल निदेशक हरियाणा जगदीप सिंह ने हरियाणा महिला रग्बी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

बबीता सिंह ने बताया कि टीम में स्थान पाने वाली खिलाड़ी इस प्रकार हैं ज्योति (कप्तान), सरिती हिसार, पायल (उपकप्तान), दीपा, ट्विंकल, सीमा, प्रियंका, ईशा अंजली पानीपत, मानसी जींद, आरती भिवानी, प्रीति फोगट चरखी दादरी। इसके अलावा अनीता चरखी दादरी एवं आरती हिसार को सब्सिट्यूट खिलाडिय़ों में स्थान दिया गया है। टीम नेशनल चैम्पियनशिप के बाद 25 अप्रैल को गुवाहाटी से वापस आएगी।

महिला टीम को विधायक सुनील सांगवान, उमेद पातुवास, जिला रग्बी संघ प्रधान अधिवक्ता मेहरचंद सांगवान, पूर्व चेयरमैन जयराम प्रेमी, ओमबीर महराणा, अधिवक्ता कुलवंत, रविंद्र तक्षक, जयभगवान ठेकेदार, पानीपत रग्बी संघ के सचिव अजय मलिक, कोच राजेश तक्षक, सुदेश कुमारी, अमरदीप मालिक, रेडक्रॉस हरियाणा के सचिव राजेश तूरण, पानीपत आर्चरी के सचिव नागेश्वर वशिष्ठ आदि ने विजेता बनने की शुभकामनाएं दी।

Charkhi Dadri News : पेड़ों की घटती संख्या भविष्य के लिए खतरे की घंटी: दलाल