Charkhi Dadri News : हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग सदस्यों ने ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण किया

0
77
Haryana State Child Rights and Protection Commission members inspected the open shelter home
ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण करते हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग सदस्य।
  • ओपन शेल्टर होम को संचालित करने में आने वाली समस्याओं का जल्दी समाधान किया जाएगा: मीना कुमारी

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोग के सदस्यों द्वारा पहले दिन ओपन शेल्टर होम की विजिट की गई। आयोग के सदस्यों द्वारा ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया व बच्चों से बातचीत की गई। ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण करने के बाद ओपन शेल्टर होम के कर्मचारी व अधिकारियों को आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

ओपन शेल्टर होम के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर द्वारा आयोग के सदस्यों के सामने ओपन शेल्टर होम को संचालित करने में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। आयोग के सदस्यों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि ओपन शेल्टर होम को संचालित करने में आने वाली समस्याओं का जल्दी समाधान किया जाएगा तथा इस संदर्भ में वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। आयोग के सदस्यों द्वारा दूसरे दिन उपायुक्त कार्यालय में मीटिंग हॉल में विभिन्न स्टेक होल्डर के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। उन्होंने बाल अधिकारों व बाल संरक्षण विषय पर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन शिल्पा माडिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल तथा जिला बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारी मौजूद रहे

आयोग के सदस्य मीना कुमारी द्वारा बताया गया की बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, व बाल यौन शोषण को रोकने के लिए सभी विभागों को एक साथ मिलकर काम करना होगा। मीटिंग में पुलिस विभाग के अधिकारी, जिला समाज कल्याण विभाग, वन स्टॉप सेंटर, जिला मानव तस्करी विरोधी इकाई, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा मेडिकल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन शिल्पा माडिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीलकमल तथा जिला बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उषा सोनी ने किया। इसके अतिरिक्त आयोग के सदस्य द्वारा सिविल हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने लेबर रूमकी व्यवस्था देखी तथा जच्चा बच्चा की देखभाल तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

Charkhi Dadri News : अधिकारी गंभीरता से लोगों की शिकायतों का शीघ्र करें निपटारा