Charkhi Dadri News : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
167
Haryana School Teachers Association submitted memorandum to the Block Education Officer
खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण को ज्ञापन देते हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड बाढड़़ा इकाई ने शीतकालीन अवकाश के दौरान ड्रॉप आउट सर्वे करवाने, बकाया एलटीसी, लंबित एसीपी और अन्य शिक्षकीय समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ ने शिक्षकों और कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को प्रमुखता से उठाया और सरकार से उनके शीघ्र समाधान की अपील की।

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड प्रधान बिजेंद्र शास्त्री ने बताया कि मंगलवार को बड़ी संख्या में अध्यापक राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बाढड़ा में एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर रोष प्रकट किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ट्रांसफर ड्राइव चलाने और प्रत्येक स्तर पर पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की। संघ ने शीतकालीन अवकाश के दौरान अनावश्यक सर्वे कार्यों को रद्द करने की मांग को प्रमुखता से रखा गया। इसके अलावा बकाया एलटीसी और लंबित एसीपी का तुरंत बहाल करने, ट्रांसफर ड्राइव अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित करने की मांग की गई।

संघ ने सरकार से आग्रह किया कि जनशिक्षा को सार्वजनिक शिक्षा के दायरे में बनाए रखते हुए इसकी गुणवत्ता को सुदृढ़ किया जाए। साथ ही, संघ ने यह भी कहा कि शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा से संबंधित सभी समस्याओं को द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के राज्य सचिव सुखदर्शन सरोहा, खंड प्रधान बिजेंद्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र और उपप्रधान कमला देवी मौजूद रहे। संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संघ अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष को तेज करेगा।

Charkhi Dadri News : जोतराम धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े युवा