Charkhi Dadri News : हरियाणा सरकार दे रही है बेहतरीन शैक्षणिक माहौल, उपायुक्त ने जागरूकता वाहन को दिखाई झंडी

0
93
Haryana government is providing the best educational environment, Deputy Commissioner flagged off the awareness vehicle
राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते उपायुक्त मुनीश
  • गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने पर है सरकार का फोकस

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हुए बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रही है। बेहतरीन शैक्षणिक माहौल देते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ ही अपने संस्कारों से जोड़े रखते हुए कुशल मार्गदर्शन किया जा रहा है जिसमें राजकीय विद्यालय अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को चाहिए कि वे समय के अनुसार अपनी शिक्षा में सकारात्मक बदलाव को प्राधिमिक्ता दें।

यह बात उपायुक्त मुनीश शर्मा ने सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से शहीद दलबीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए प्रवेश उत्सव विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगे। हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचागत विकास कराने के साथ ही गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदत्त करते हुए बेहतर नागरिक बनाने में अपना अतुलनीय योगदान दे रही है।

जिस काम को करने और समझने में मनुष्य को कई घंटों का समय लग जाता है, उसे एआई केवल कुछ मिनटों में ही कर सकता है

उन्होंने कहा कि तकनीक के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलाव आ रहा है, जिसके चलते आने वाला समय शिक्षा के लिए भी काफी परिवर्तशील होगा। ऐसे में स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को भी अपनी शिक्षा ग्रहण करने के तौर तरीकों में सकारात्मक बदलाव करना होगा और साथ ही नई तकनीकों का ज्ञान भी लेना होगा। उन्होंने कहा कि अब ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर मनुष्य से भी अधिक सटिकता के साथ एआई काम करता है। जिस काम को करने और समझने में मनुष्य को कई घंटों का समय लग जाता है। उसे एआई केवल कुछ मिनटों में ही कर सकता है। केवल इस उदाहरण को ध्यान में रखते हुए ही बदलते युग का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जोकि पूरे जिला में जाकर लोगों को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का प्रवेश करवाने के लिए प्रेरित करेगा। अध्यापकों व विद्यार्थियों सहित पहले दिन दादरी शहर में इस वाहन ने जागरूकता अभियान चलाया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा ने कहा कि जिले में प्रवेश उत्सव अभियान को गति देने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में बीईओ दादरी सज्जन सिंह, बीईओ रामचंद्र इंदौरा, प्राचार्य सुरेश यादव सहित अनेक शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।