(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जजपा जिला प्रधान नरेश द्वारका एवं ऋषिपाल उमरवास ने जारी संयुक्त ब्यान कहा कि विधानसभा चुनावों में जेजेपी कार्यकर्ता मेहनत करके चुनावी पारे को बढ़ाते जाएंगे और ऐ.सी. में रहने वाले कांग्रेस और बीजेपी वाले नेता चुनावीं मैदान में टिक नहीं पाएंगे।

जाट धर्मशाला में आयोजित जजपा की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में उमड़े हुजूम में कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह से साफ झलक रहा था कि डॉ. अजय सिंह चौटाला यहां के लोगों के दिलों में बसते है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मीटिंग में भारी संख्या में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।

नरेश द्वारका ने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि भिवानी- दादरी के लोग विकास कार्यों को लेकर अजय चौटाला को आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व गठबंधन सरकार में यहां सिंचाई और सडक़ों के मामले में भिवानी और दादरी का खूब विकास करवाया। उन्होंने कहा कि विधायक नैना चौटाला के प्रयासों से गांव घसौला में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई। कादमा में गोयल परिवार द्वारा निर्मित कालेज निर्माण की मंजूरी दिलवाई । दादरी में पानी निकासी की व्यवस्था की गई।
: