Charkhi Dadri News : जेल में बदमाश संभाले, अपने हलका में अपराधियों को फटकने नहीं दिये जाएंगे: सुनील सांगवान

0
176
Handle the miscreants in jail, criminals will not be allowed to roam in their circle: Sunil Sangwan
ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते भाजपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान।

 

  • भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने जनसंपर्क अभियान के दौरान किया दावा

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भाजपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान ने दावा किया कि अपनी 22 साल की सरकारी नौकरी में जेल में बदमाश ही संभाले हैं। अपना दादरी हलका में अपराधियों को फटकने नहीं दिये जाएंगे क्योंकि बदमाशों की जड़ तक मालूम कि क्या कर सकते हैं। अनुभव है कि उसी आधार पर बदमाशों का चेहरा देखकर भी पहचान लूंगा। दादरी हलका के विकास को बढ़ाने के लिए नई राजनीतिक पारी की शुरूआत की है।

भाजपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान ने दादरी हलका में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया और कहा कि जनता ने मौका दिया तो वे क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएंगे। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी भी थे। कार्यक्रमों के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने भी ग्रामीण सभाओं के दौरान सुनील सांगवान को बेहतर उम्मीदवार बताते हुए जीत का रिकार्ड बढ़ाने का आह्वान किया। सुनील सांगवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकारी अधिकारी का अनुभव रहा है इसलिए विकास के लिए अधिकारियों के माध्यम से करवाने का भी अनुभव है।

सुनील ने कहा कि कांग्रेस जहां अपना संगठन तक खड़ा नहीं पाई, वहीं भाजपा बूथ स्तर पर अपने कार्यालय तक खोल चुकी। इसलिए इस बार भाजपा दादरी हलका से अपना खाता खोलते हुए जीत का रिकार्ड बनाएगी। साथ ही ये भी कहा कि विरोधी उम्मीदवारों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि से मेरा नैतिक फर्ज नहीं बनता है। सरकारी नौकरी का 22 वर्ष का अनुभव विकास करवाने में काम आएगा। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार, महामंत्री राष्ट्रदीप परमार, मुंशीराम साहू सहित पार्टी के पदाधिकारी साथ रहे।