Charkhi Dadri News : सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां का अभिनंदन किया

0
111
Greeted Sarpanch Association President Shamsher Panchgawan
बाढड़ा सरपंच एसोसिएशन शमशेर सिंह पंचगावां को स्मृति चिन्ह भेंट करते जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसीएस प्रदीप कौशिक।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा सरपंच एसोसिएशन शमशेर सिंह पंचगावां का जिला मुख्यालय पर आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में चेयरमैन मंदीप डालावास व सीईओ प्रदीप कौशिक की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।जिला मुख्यालय पर पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसीएस प्रदीप कौशिक ने बाढड़ा सरपंच एसोसिएशन शमशेर सिंह पंचगावां की नियुक्ति पर उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विकास योजना को धरातल पर लागू करने व समाज को प्रशासन के दायित्व से लाभाविंत करने का सबसे बड़ा संसाधन है।

प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधि को अपने अपने गांव की समस्याओं व गांव में नई विकास योजनाओं के क्रियांवन के लिए सजगता से प्रशासन से जुड़ाव रखना चाहिए। सरकार ग्रामीण विकास, पर्यावरण सरंक्षण, स्वच्छता, जल सरंक्षण व विकास के क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं जिसका सीधा दारोमदार नवगठित ग्राम पंचायतों के कंधों पर है।

बाढड़ा सरपंच एसोसिएशन शमशेर सिंह पंचगावां ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसीएस प्रदीप कौशिक व जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सानिध्य में ग्रामीण विकास को घर घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उनके अलावा दादरी जिला परिषद उपाध्यक्ष रमेश देवी साहुवास,जिला परिषद सदस्य इंजीनियर सुनील हड़ौदी, नीलम अशोक कादमा, रविंद्र कुमार चरखी, चेयरमैन आनंद फौजी, विरेन्द्र चांगरोड़, अन्नुवीर रामलवास, अशोक कादमा इत्यादि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : कहीं दो दो तो कहीं एक बैग के लिए सारा दिन इंतजार में बैठे रहे किसान