Charkhi Dadri News : जिले में ग्रैप-4 लागू, 15 साल पुराने 3 वाहन इंपाउंड

0
121
Grap-4 implemented in the district, 3 15 year old vehicles impounded
आरटीए टीम द्वारा इंपाउंड में किए गए वाहन।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिले में प्रदूषण स्तर बढ़ चुका है। इसके चलते यहां ग्रैप-4 लागू करना पड़ा है। खनन व माइनिंग बंद करने के साथ प्रदूषण फैलाने वाले कई प्रकार के कार्यों पर रोक है। इसको लेकर आरटीए टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 साल से पुराने वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टीम द्वारा जिले के बाढड़ा क्षेत्र में 4 वाहनों को पकडक़र चालान किया गया है। इनमें से 3 वाहनों को इंपाउंड किया गया है।

डीसी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पाबंदियों को लागू करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए है

चरखी दादरी जिले में अभी तक पराली जलाने का कोई भी मामला सामने न आने के बावजूद प्रदूषण स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण स्तर को देखते हुए जिले में ग्रैप-4 लागू कर खनन व माइनिंग कार्य, भवन निर्माण कार्य, कूड़ा जलाने, स्प्रे पेंट कार्य, 15 साल से पुराने व्हीकल चलाने, पराली जलाने आदि पर पाबंदी लगाई है। वहीं डीसी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पाबंदियों को लागू करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

यहां बता दें कि जिले में ग्रैप-4 लागू होने के चलते जिले में माइनिंग व क्रशर बंद हैं। वहीं आरटीए टीम ने भी अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए पुराने वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टीम द्वारा आरटीए सहायक सचिव बलबीर सिंह अगुआई में कार्रवाई करते हुए बाढड़ा क्षेत्र में वाहनों के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान निर्धारित समय सीमा से पुराने हो चुके ट्रक, टाटा-407 आदि वाहनों को पकडक़र करीब 68 हजार के चालान किए गए और 3 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। इन वाहनों को बाढड़ा बस स्टैंड परिसर में खड़ा करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें Charkhi Dadri News : विश्व शौचालय दिवस पर सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित