Charkhi Dadri News : 16 लाख 85 हजार रुपऐ की ग्रांट जारी, दो साल बाद भी नहीं बना रास्ता

0
94
Grant of 16 lakh 85 thousand rupees released, road not built even after two years
गांव कन्हेटी के ग्रामीण विधायक सुनील सांगवान को मांग पत्र सौंपते हुए।
  • मुख्यमंत्री खेत-खलिहान योजना के तहत ग्रांट जारी होने के बावजूद भी नहीं बनाया गया रास्ता
  • ग्रामीणों ने विधायक सुनील सांगवान को मांगपत्र सौंपते हुए रास्ता बनवाए जाने की उठाई मांग

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मुख्यमंत्री खेत-खलिहान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेतों तक पहुंच आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा लाखों की ग्रांट जारी की जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। गांव कन्हेटी में मोरवाला रोड पर सूरज कोर की समाधि के सामने जगदेव के खेत तक योजना के तहत करीबन दो साल पहले रास्ता बनाने के लिए लगभग 16 लाख 85 हजार रुपये की ग्रांट स्वीकृत की गई थी। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक यह रास्ता नहीं बना है जिसके किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जारी ग्रांट के अनुसार उक्त रास्ता बनवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को गांव कन्हेटी के ग्रामीण विधायक सुनील सांगवान से मिले तथा जल्द रास्ता बनवाए जाने की मांग की।

इस रास्ते के लिए ग्रांट जारी हुए थी दो वर्ष के करीब का समय हो गया है, लेकिन आज तक रास्ते का अता-पता ही नहीं है

विधायक को शिकायत सौंपते हए ग्रामीण शमशेर, सुंदर, पवन, सोमपाल, सुनील, प्रदीप जाखड़, छोटेलाल, चंद्रपाल ने कहा कि उन्हे उम्मीद थी कि यह रास्ता बनने से उन्हे खेत तक पहुंचने में आसानी होगी, लेकिन आज भी उन्हे कीचड़ और पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते के लिए ग्रांट जारी हुए थी दो वर्ष के करीब का समय हो गया है, लेकिन आज तक रास्ते का अता-पता ही नहीं है। उन्होंने बरसात का मौसम आने वाला है तथा बरसात के मौसम में यहां की हालत काफी दयनीय हो जाती है। ऐसे में वे मांग करते है कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले इस रास्ते को बनवाए जाए ताकि किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकें।

Charkhi Dadri News : चरखी दादरी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद,शहर की सुरक्षा के लिए तैनात किए स्पेशल कमांडो