(Charkhi Dadri News) बाढड़ा।  यूपीएससी परीक्षा उतीर्ण कर 337 वीं रैंक हासिल करने वाली डा. अंकिता श्योराण धनासरी का ब्रहस्पतिवार को गांव धनासरी व चांदवास में विधायक उमेद पातुवास व विधायक सुनील सांगवान सहित तीन गांवों के मौजिज ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। गांव धनासरी में सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण करने वाली डा. अंकिता श्योराण का अपने पैतृक गांव धनासरी में आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदन करते हुए ग्रामीणों ने फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटी डा. अंकिता ने पहले एमबीबीएस, एमडी की गोल्ड मैडल पाकर शिक्षा पाई और अब बिना कोचिंग दूसरे चरण में ही 337 वीं रैंक लाकर नया इतिहास रचा है। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि आज हमारी बेटियां खेल, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान ही नहीं अपितु सिविल सर्विसेज में भी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

आज बेटियां बोझ नहीं बल्कि समाज का गौरव बन चुकी हैं जो दो घरों को नहीं बल्कि समाज को नई दिशा देने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर उनके स्वजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, कर्नल नीरज चौधरी, पूर्व सरपंच सुरेश धनासरी, किसान नेता वेद श्योराण, मा. सुखबीर सिंह, प्रो. सुरजमल, डा. भुपेन्द्र सिंह, हरीसिंह नंबरदार, कप्तान महाबीर सिंह, डा. सज्जनसिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र, पूर्व उपनिदेशक डॉ.भूप सिंह यादव, पूर्व सीडीपीओ सरला यादव,एसडीओ उमेद सिंह, पूर्व वाईस चेयरमैन संदीप बाढड़ा, बीडीसी सुनील चांदवास, ग्राम सचिव धर्मवीर चांदवास, कुलदीप शास्त्री, सरपंच जयचंद हंसावास, सरपंच सोमबीर धनासरी, सरपंच बबलू चांदवास, बलवान किष्किंधा, प्रधान वेद धनासरी, मास्टर रणबीर किष्किंधा, राजकुमार धनासरी, मास्टर अजय धनासरी, सोमबीर फौगाट, डा.भूपेन्द्र, सुधीर धनासरी , प्राचार्य सत्यवान धनासरी, प्राचार्य सूरजमल, डा. रामचन्द्र धनासरी, प्राचार्य हरीकिशन, कमलेश श्योराण, मास्टर हरीश रोहिल्ला महेन्द्रगढ इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : कस्बे में रोष प्रदर्शन कर पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी