(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने और गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण इलाकों में पूरे उत्साहपूर्ण माहौल में स्वच्छता अभियान चल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को जीवन में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभियान के अंत में उन गांवों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने बताया कि उपायुक्त डा. राहुल नरवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान गांव-गांव में स्वच्छता को लेकर जागरूकता की जा रही है।

घर-घर में कचरे का सही निपटान, नालियों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए ग्रामीण अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। जिला के अधिकांश गांवों में स्वच्छता के प्रति नई जागरूकता दिखी है, और स्वच्छता की ओर ग्रामीणों का रुझान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि अभियान की समाप्ति के साथ, जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।