Charkhi Dadri News : ग्राम पंचायत हुई भूमि करेगी दान, व्यायामशाला का निर्माण करवाए सरकार

0
119
Gram Panchayat will donate land, government will get gymnasium constructed
गांव हुई मे आयोजित योग शिविर में भागीदारी करते योगसाधक।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। यज्ञ व योग से ही सुखमय मानव जीवन की कल्पना की जा सकती है। गांव हुई में व्यायामशाला के लिए ग्राम पंचायत सरकार को नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है। सरकार को अन्य गांव की तर्ज पर इस गांव के युवा को खेल गतिविधियों के लिए व्यायामशाला का निर्माण करवाना चाहिए।
यह बात सरपंच कुलदीप सिंह ने गांव हुई में संचालित 15 दिवसीय योग शिविर में योगसाधकों को संबोधित करते हुए कही।  राजकीय माध्यमिक विद्यालय  में 15 दिवसीय योग चिकित्सा शिविर नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन हरियाणा योग आयोग और जिला योगासन एसोसिएशन, भिवानी के द्वारा आयोजित तत्वाधान में किया गया।

15 वां पाक्षिक योग चिकित्सा शिविर  के 10 वें दिन महन्त राजनाथ योगी (गोमठ लेघा) ने विभिन्न क्रियाओं जैसे सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न प्रकार के आसन, यौगिक, जॉगिंग, सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का अभ्यास कराया।  प्रवीण योगी बेरला ने कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति योग को जीवन में अपनाते हैं तो उनके शरीर के सभी सेल को पूर्ण आक्सीजन प्राप्त होगा। उनके शरीर में तत्वों का संतुलन होगा। असाध्य रोगों, मधुमेह, रक्तचाप, थायरॉइड, कैंसर जैसे रोगों से ग्रसित आज हज़ारों लोग योग के माध्यम से ठीक हो चुके हैं।

गर योग को अपनाया जाए तो हर रोग से मुक्त होंगे। भविष्य में कैंसर जैसी होने वाली भयानक बीमारियों से बच सकते हैं । योगाभ्यास के क्रम में उन्होंने सूर्य नमस्कार के 12 आसन, सूक्ष्म व्यायाम, योगिक जोगिंग के साथ भ्रष्तिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्दगीत प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया की प्राण को जब हम विधि के साथ, एकाग्रता के साथ, विश्वास के साथ, संकल्प के साथ और निष्ठा के साथ लेतें है तो सामान्य श्वास की क्रिया प्राणायाम बन जाती है।