Charkhi Dadri News : ग्राम पंचायत द्वारा पांच लाख की लागत से एक झोटा व एक बैल को शामलाती प्रयोग के लिए छोड़ा

0
98
Gram Panchayat released one cattle and one bull for shamalati use at a cost of five lakhs.
मकर संक्राति पर्व पर हड़ौदी में पंचायती झोटा व एक बैल का भिषेक करते ग्रामीण।
  • हड़ौदी में मकर संक्राति के पावन पर्व पर कार्यक्रम आयोजित

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हड़ौदी में ग्राम पंचायत द्वारा मकर संक्राति के पावन पर कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोष से पांच लाख से एक पंचायती झोटा व एक बैल को शामलाती प्रयोग के लिए छोड़ा गया।हड़ौदी के मुख्य चौक पर सरपंच सुनील श्योराण की अध्यक्षता में मकर संक्राति पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में आयेाजित हवन यज्ञ में आहुति डालकर सभी ग्रामीणों का मुह मीठा करवाया गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हड़ौदी ने यह पावन पर्व हमारी सालों पुरानी सनातन धर्म की प्रतिष्ठा से जुड़ा है जो हमें परोपकार की विचारधारा का संदेश देता है। हमें इस पर्व पर गोसेवा, कन्या रक्षा व हिंदू धर्म की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। गांव में उन्नत किस्म के पशु प्रजनन के लिए ग्राम पंचायत ने तीन लाख की लागत से मुर्राह नस्ल का झोटा व एक बैल को शामलाती प्रयोग के लिए आज दान किया है जिसका रखरखाव कर गांव में दुग्ध उत्पादन को बढावा दिया जाएगा।

कार्यक्रम में सभी बुजर्गो व महिलाओं तथा सामाजिक कार्यो में अग्रणी लोगों को शाल भेंट कर सम्मानित करते हुए मकर सक्रांति पर्व की बधाई दी। उनके अलावा सरपंच सुनील श्योराण, संजय नंबरदार, ओमप्रकाश प्रधान, पूर्व पंच रणधीर सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संजय श्योराण, समाजसेवी जगबीर चांदनी, ईश्वर टेलर, संदीप श्योराण, राजेन्द्र सिंह, विकास, आनंद, अनिल कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : सभी पात्र नागरिकों को मिले सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ