Charkhi Dadri News : अवैध प्रवासियों की छानबीन करने के लिए ग्राम पंचायत झोझूकलां ने पुलिस से लगाई गुहार

0
96
Gram Panchayat Jhojhu Kalan appealed to the police to investigate illegal immigrants
पुलिस को अवैध प्रवासियों की छानबीन के लिए ज्ञापन देते झोझूकलां के ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पहलगाम आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने विदेशी लोगों विशेष कर पाकिस्तान ,बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की छानबीन कर उसे बाहर निकलना के आदेश अनुसार आज झोझू कलां के बिजली बोर्ड एवं अंबेडकर कॉलोनी के आसपास में रह रहे अवैध प्रवासियों की छानबीन करने हेतू सरपंच अशोक बंटी के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

कूड़ा कचरा बिन के बहाने वह बिजली से संबंधित तार व दूसरे संदिग्ध सामान लेकर के आते हैं

ग्राम पंचायत के अतिरिक्त व्यापार मंडल झोझू कलां, विश्व हिंदू परिषद,वंचित जन जागृति ट्रस्ट, आर्य वीर दल, आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से इस प्रतिनिधि मंडल में भाग लिया। सरपंच अशोक बंटी ने कहा कि लंबे अरसे से कुछ है प्रवासी अवैध रूप से बिजली बोर्ड में अंबेडकर बस्ती के आसपास रह रहे हैं। उनके पास अवैध रूप से बाइक व अन्य सामान देखा जा रहा है। कूड़ा कचरा बिन के बहाने वह बिजली से संबंधित तार व दूसरे संदिग्ध सामान लेकर के आते हैं। उनको जलते हैं और फिर बेचते हैं। ऐसे तारों का बहुत ज्यादा मात्रा में जलाने से चारों ओर प्रदूषण का आलम देखा जा रहा है ।बार-बार इन्हें सचेत करने के बाद भी यह गतिविधियों को कम नहीं कर रहे हैं।

शराब पीकर के एक दुकानदार पर चाकू से मारने की धमकी देता हुआ भी पकड़ा गया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था

साथ ही इनकी झुकी झोपडिय़ों में संदिग्ध बाहर के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में थाना प्रभारी से अपील की जाती है इन लोगों का आधार कार्ड, अन्य कागजात की छानबीन की जाए। उनके पास अवैध यातायात के साधन है उनको चेक किया जाए और जो भी अवैध रूप से संदिग्ध लोग रह रहे हैं। उनको बाहर का रास्ता दिखाया जाए।व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि उनके ही एक साथी ने जो बस स्टैंड पर रेहड़ी लगाने का कार्य कर रहा था। शराब पीकर के एक दुकानदार पर चाकू से मारने की धमकी देता हुआ भी पकड़ा गया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के आसपास भी इनकी संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रहे हैं।

ग्रामीण रामनिवास जांगड़ा ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए इनको बिजली मुहैया भी करवा रहे हैं ।आता है जिन जोगी झोपडिय़ा में अत: जिनके बिजली कनेक्शन है उनको भी शीघ्रता से काटा जाए। युवा विकास मंडल के अध्यक्ष रामवीर सांगवान ने भी कहा कि ऐसे संदिग्ध एवं अवैध रूप से रह रहे सभी प्रवासियों को शीघ्रता से छानबीन करके गांव की बस्ती से बाहर निकल जाए ।ताकि यहां अव्यवस्था न रहे और कोई अप्रिया घटना न घटे। आज के ज्ञापन के दौरान माईराम सांगवान, सनी कुमार मनजीत कुमार, योग शिक्षक बिशन सिंह आर्य, जसवीर, नवीन कुमार प्रवीण कुमार, अशोक शर्मा, जय सिंह भगत, संजय कुमार, सतीश फौजी हरविंदर फौजी, प्रोफेसर जितेंद्र आर्य, किसान नेता अनिल सांगवान, टोनी, सत्यवान सांगवान, विकी जांगड़ा, राम भाई, शिवपाल भूपेश शर्मा,मोनू कुमार उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : प्रवेश उत्सव के तहत जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण