Charkhi Dadri News : दादरी के लोगों की जान दाव पर ना लगाए सरकार: बलवंत

0
77
Government should not put the lives of people of Dadri at stake: Balwant
आवागमन के लिए खोला गया खतरनाक पुल को दिखाते कांग्रेस नेता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। खतरनाक पुल को खोलकर दादरी में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे साबित होता है कि यहां के लोगों की जान से सरकार और प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है। जिस पुल के सुरक्षित होने के बारे में अधिकारी प्रमाण पत्र देने से पीछे हट रहे है। प्रशासन और सरकार उसी पुल को आनन फानन में बिना सुरक्षा जांच के खोलना चाहती है।सर्वजातीय फौगाट खाप 19 के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता बलवंत नंबरदार ने दादरी के ढाणी फाटक के पुल को लेकर यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि यह पुल पूरी तरह से असुरक्षित हो चुका है। लेकिन सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पुल का सुरक्षा प्रमाण पत्र देने से विभाग के अधिकारी भाग रहे है तो प्रशासन और सरकार क्यों इस पुल को खोलना चाहती है। सरकार दादरी के लोगों की जान से खिलवाड़ क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि जब कोसली में बना हुआ पुल दोबारा बन सकता है तो दादरी के लोगों ने कौन सा गुनाह किया है कि उनकी जान को जोखिम में डालने की कोशिश की जा रही है।

कोसली और दादरी के पुल एक साथ ही बने थे और दादरी के पुल की तरह ही कोसली का पुल भी सुरक्षित हो गया था जिसको सरकार तोडक़र दोबारा बना रही है। ऐसा दादरी में क्यों नहीं किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सुविधाओं से पहले जान माल की रक्षा जरूरी है। बिना पुल के तो कुछ समय के लिए रहा जा सकता है लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। हमारी मांग है कि इस पल को खोलने से पहले किसी स्वतंत्र एजेंसी से इसके सुरक्षित होने की जांच करवाई जाए और उसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाए। जल्दबाजी में पुल को खोलकर दादरी के लोगों की जान को जोखिम में डाल ना डालें।