• भाजपा राज में महंगाई सर्वोच्च स्थान पर, गरीब के मुहं से निवाला छिना

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। केन्द्र व प्रदेश में सत्तासीन भाजपा राज में आज महंगाई, बेरोजगारी अपने सबसे ऊंचत्तम स्थान पर है जिससे गरीब आदमी के मुह से निवाला छिनने का काम किया जा रहा है। किसान व नौजवान के हितों वाली नीतियों पर ग्रहण लगा हुआ है। सीएम व नया मंत्रीमंडल अब तक प्रदेश की जनता की सुध लेने की बजाए केवल स्वागत कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। सरकार की इस क्षेत्र से बेरुखी इस कदर है कि दस साल में मेडिकल कालेज की नींव तक नहीं रख पाई है।

यह बात कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने गांव कादमा में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और छतीस बिरादरी के कल्याण में विश्वास रखती है। केन्द्र सरकार की अग्रिवीर योजना व प्रदेश सरकार की कोशल रोजगार योजना में युवाओं को एक तरह से गेस्ट कर्मचारी के तौर पर काम लिया जा रहा है।

भाजपा की महंगाई, अपराध व जातिवाद से केवल कांग्रेस ही पीछा छुटा सकती है

भाजपा की महंगाई, अपराध व जातिवाद से केवल कांग्रेस ही पीछा छुटा सकती है। कांग्रेस सरकार आते ही वृद्धों की पैंशन दौगुनी, 2 हजार सम्मान भत्ता, डीजल पर सब्सिडी व एलपीजी मात्र पांच सौ रुपये सहित रोजगार बढाने व किसान को समृद्ध किया जाएगा। इस क्षेत्र का बंसीलाल परिवार से राजनैतिक नहीं बल्कि पारिवारिक लगाव है। उन्होंने स्व. बंसीलाल के आदर्शो की राजनीति की है तथा वह झूठे वायदे नहीं बल्कि धरातल पर जनसेवा करने में विश्वास रखते हैं।

केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से आम जनमानस परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ और हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया है लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने पूंजीपति व्यवस्था से किसान, गरीब मजदूर व कमेरे वर्ग का शोषण करने का काम किया है।

बैठक में डा. विजय मंदौला, सरपंच सुरेश धनासरी, युकां नेता समीर श्योराण, पूर्व चेयरमैन प्रीतम सांगवान बलाली, दलबीर गांधी, रामफल कादमा, पूर्व सरपंच सुरेश कादमा, सरपंच रणबीर कादमा, अनूप सोनी चेयरमैन, प्रधान सुरेश कादमा, ईश्वर सिंह ठेकेदार, सुरेश नंबरदार, धर्मेन्द्र पार्षद, जगदीश बलौदा, राजकुमार सोनी, सुरेन्द्र हडौदी, मानसिंह कादमा, जसबीर कान्हड़ा, कुलदीप मलिक, कर्णसिंह गोपालवास, संदीप कादमा इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पूर्व सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू ने पिता की स्मृति में आर्यसमाज मन्दिर में बनवाया बरामदा