(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने दादरी के नागरिक हस्पताल में एनएचएम कर्मचारियों के चल रहे धरने को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांगे जल्द पूरी करे ताकि बाधित हुई स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संवेदनहीन बने हुए हैं और अधिकारी कर्मचारी संगठनों से सुचारू बातचीत तक नहीं कर पा रहे।

किसान नेता राजू मान ने कहा कि डॉक्टर्स और एनएचएम कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ी हैं और लोग प्राइवेट हस्पतालों की ओर रुख करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारी नियमित किए जाने के साथ सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा की जायज मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 02 नवंबर 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी जो अभी भी लंबित है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने “ रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था “ की कहावत को सही साबित कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि जनता और कर्मचारी परेशान हैं इसलिए मुख्यमंत्री की चुप्पी सबको अखर रही है। उन्होंने एनएचएम कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस गर्मी में बहाया उनका पसीना व्यर्थ नहीं जायेगा और उनका संघर्ष रंग लाएगा।

इस अवसर पर एनएचएम प्रधान सोमबीर, डीपीएम संजय, भारत भूषण, उमेश सांगवान, कुलबीर, सुनील, हंसराज, राजेश, अनिल श्योराण, रणधीर, मनजीत, महेंद्र, विजय, कृष्णा, सुशीला, पूनम, शीला, सीमा, मंजू, सरोज समेत ढाई सौ से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे।