Charkhi Dadri News : गरीब परिवारों के लिए सरकार कर रही लगातार घोषणाएं: सांगवान

0
79
Government is continuously making announcements for poor families: Sangwan
ग्रामीणों कों संबोधित करते पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए अनेक घोषणाएं कर रही है, जिसका उनको सीधे रूप से फायदा मिलेगा। प्रदेशर सरकार लगातार धरातल पर विकास को आगे बढ़ा रही है, इसी कड़ी में दादरी में विकास के लिए कई करोड़ की योजनाओं को मंजूरी भी मिली है।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बृस्पतिवार को गांव नीमली में ग्रामीणों से जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की और समाधान बारे अधिकारियों से फोन पर बात कर उचित आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि दादरी हलका के विकास को आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने दादरी में काम किया है और विकास के लिए अनेक परियोजनाओं को शुरू करवाया जा रहा है।

सांगवान ने ग्रामीणों को पानी बचाने व पेड़ लगाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मानसून सीजन में एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कही और कहा कि पेड़ लगाने से आने वाली पीढिय़ों को इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी 24 फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने का काम किया है। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा तीज के पर्व पर 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा का स्वागत किया।