- शहर के निवासियों को हर दिन पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा: बख्शीराम सैनी
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी शहर के विभिन्न वार्डों, बाजारों व अन्य स्थानों पर रहने वाले नागरिकों को पेयजल की पूरी आपूर्ति को लेकर सरकार, संबंधित विभाग, प्रशासन व नगर परिषद पूरी तरह से कमर कस चुका है। इस वर्षो पुरानी समस्याओं को लेकर स्थाई हल के लिए ही सरकार काम कर रही है। यही कारण है कि बड़े बड़े वाटर टैंकों का निर्माण चल रहा है जिसमें कि नगर की बढी आबादी के अनुपात में पर्याप्त मात्रा में पानी की स्टोरेज हो सके।
यह बात नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने कही। वो आज स्थानीय चंपापुरी क्षेत्र स्थित मुख्य वाटर बक्स, जलघर परिसर में बन चुके व निर्माणाधीन बड़े वाटर टैंकों का निरिक्षण करते हुए चल रहे काम का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कार्य की प्रगति के विषय में विस्तार से बातचीत की। उन्हें आवश्यक परामर्श दिए व क्षेत्र में रहने वाले लोगों से चर्चा करते हुए इसी वर्ष में दूसरे वाटर टैंक को भी आगामी मार्च तक निर्मित होकर जन सेवा में समर्पित हो जाने की उम्मीद जाहिर की।
दूसरे वाटर टैंक का काम भी लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यह आगामी मार्च तक पूरा हो जाने की उम्मीद है
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के निवासियों के लिए काफी राहत भरी खबर है। मुख्य जलघर में नहरी पानी को एकत्रित करने के लिए दो बडे वाटर टैंक बनने है। इनमें से एक का न सिर्फ काम पूरा हो चुका है बल्कि इसे क्षमता अनुसार नहरी पानी से भरा भी जा चुका है। दूसरे वाटर टैंक का काम भी लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यह आगामी मार्च तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। दोनों टैंकों का समस्त काम पूरा होने के बाद शहर के निवासियों को हर दिन पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा। कार्य तेजी से प्रगति पर है। रामरूप यादव प्रवीण स्वामी वरिष्ठ अभियंता सोहन लाल धिरेन्द्र जेई ठेकेदार आनन्द कुमार आदि साथ थे।
Charkhi Dadri News : स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने मकर सक्रांति पर निकाली यज्ञ यात्रा