(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय स्कूली कुश्ती स्पर्धाओं के दौरान गांव गोठड़ा के दादा भैंया अखाड़े के पहलवानों ने अंडर-11, 14, 17 व 19 सभी आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैडलों पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही पूरे जिले में सबसे अधिक पदक पाने वाले अखाडा होने की उपलब्धि भी हासिल की। संचालक प्रवीन धोलू पहलवान व कोच देवेन्द्र महराणा की देख-रेख जिला स्तरीय स्पर्धा में 18 खिलाडिय़ों ने अपनी चुनौती रखी। इनमें से 16 खिलाडिय़ों ने अपने अपने वर्ग में पदक जीते।

संचालक प्रवीण पहलवान ने बताया कि अंडर-11 के 32 कि.ग्रा. भार वर्ग में धु्रव, अंडर-14 के 45 कि.ग्रा. में टिंकू, अंडर-17 के 51 कि.ग्रा. में ग्रवित, 55 कि.ग्रा. में विवेक व निखिल, 60 कि.ग्रा. में दीपक, 92 कि.ग्रा. में चिराग व अंडर-19 के 65 कि.ग्रा. में वीर सिंह, 79 कि.ग्रा. में रोहित, 92 कि.ग्रा. में धर्मदेव प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार अंडर-17 के 48 कि.ग्रा. में भावेश, 65 कि.ग्रा. में विनय व मनीष, 70कि.ग्रा. में योगेश, अंडर-19 के 80 कि.ग्रा. में ऋषि व यशवीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके साथही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 10 खिलाडियों का चयन आगामी 6 से 8 सितम्बर तक हिसार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियेागिताओं में भी हुआ है। इस उपलब्धि पर रामनिवास गोठडा, दीपचन्द खेड़ी सनवाल, जयभगवान समसपुर, कमल चिडिय़ा, नरेश मौड़ी, राजेन्द्र गोठड़ा, सुरेन्द्र गोठड़ा, कप्तान अनिल टिकान, मुकेश गोठड़ा, राकेश गोठड़ा आदि ने शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने उम्मीद जताई कि स्टेट लेवल पर भी अपने प्रदर्शन को होनहार दोहराएंगे।