Charkhi Dadri News : फास्ट फूड छोडक़र पौष्टिक आहार का सेवन करें: सुशीला

0
142
Give up fast food and eat nutritious food Sushila
गांव कारीदास में पोषण पखवाड़ा मनाती महिलाएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव की सभी माता और बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढक़र भाग लिया। कार्यकर्ता दर्शना कुमारी ने माता और बच्चों को फास्ट फूड छोडक़र पौष्टिक आहार का सेवन करने बारे समझाया। कोल्ड ड्रिंक पीने से बहुत नुकसान होता है इसलिए कोल्ड ड्रिंक की बजाय नींबू पानी पीना चाहिए। हरी सब्जियां, लस्सी, गुड़, नींबू, चटनी और मोटा अनाज का सेवन करना चाहिए।

बच्चों को प्ले स्कूल में भेजने के लिए माता को प्रेरित किया। सुपरवाइजर सुशील ने प्ले स्कूल में आने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे समझाया और बताया कि खेल-खेल में बच्चों को बहुत कुछ सिखाया जाता है। स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती है। कार्यकर्ता संतोष ने बच्चों के साथ कई एक्टिविटी की ,जिससे बच्चों में एक खुशी की लहर देखी ।सरपंच कर्मबीर ने सभी गांव वासियों से सरकार द्वारा चलाए गए प्ले स्कूल को कामयाब बनाने में सहयोग करने को कहा। कार्यक्रम में वर्कर रीना और हेल्पर संतोष, विमला, कृष्ण, वर्कर दर्शना निर्मला इत्यादि शामिल रही।

Charkhi Dadri News : भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने अटेला क्षेत्र के किसानों की मांगों को लेकर एसडीओ को ज्ञापन दिया