(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला चरखी दादरी में थाना सदर दादरी में हत्या, हत्या करने के लिए अपहरण आदि धाराओं के तहत दर्ज केस में 27 साल से फरार चल रहे दोषी आजाद सिंह पुत्र बीरबल निवासी ढाणी फौगाट पर पुलिस महानिदेशक द्वारा 20 हजार रुपए का ईनाम रखा गया है। आरोपी को 1996 में उम्र कैद की सजा हुआ था जो नवम्बर 1996 में पैरोल पर बाहर आया था उसके बाद वापिस जेल में नहीं गया।

दोषी आजाद सिंह निवासी ढाणी फौगाट पर केस नंबर 4 एक जनवरी 1994 को धारा 302, 364, 342, 34 के तहत थाना सदर दादरी में दर्ज केस में 20 हजाररुपए का ईनाम रखा गया है। आरोपी पर दूसरा केस नंबर 124 एक मई 1997 को धारा 8/9 एचजीसीपी एक्ट थाना सदर दादरी में दर्ज है, जिसमें उसकी गिरफ्तारी बकाया है।इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर विनोद शंकर ने लोगों से अपील की है कि आरोपी आजाद सिंह निवासी ढाणी फौगाट की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति के पास उपरोक्त आरोपी के बारे में कोई सूचना है तो वह व्यक्ति यह सूचना निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर दें।

1. इंचार्ज सीआईए स्टाफ एसआई कप्तान सिंह मोबाइल नंबर-7419301110, इंचार्ज स्पेशल स्टाफ मोबाइल नंबर-7419301112, प्रबंधक थाना सदर दादरी इंस्पैक्टर औमप्रकाश मोबाइल नंबर-7419301105, सुरक्षा शाखा इंचार्ज एसआई राजेश के मोबाइल नंबर-7419301111 पर दे सकता है। डीएसपी ने बताया कि उक्त दोषी की सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।