Charkhi Dadri News : फुटबॉल ट्रायल में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

0
96
Girls showed their talent in football trials
फुटबॉल ट्रायल में भाग लेने वाली छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में आज चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी द्वारा फुटबॉल टीम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कॉलेजों से खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राओं ने अपनी अपनी पोजीशन पर सराहनीय प्रदर्शन किया।

चौ.बंसीलाल विश्वविद्यालय की ओर से फुटबॉल कोच सोनिका विजारणीया व पूनम यादव ने छात्राओं की ट्रायल ली। इस अवसर पर प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष मांगेराम, एडवोकेट सुरेन्द्रपाल सिंह ने छात्राओं को ट्रायल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फुटबॉल एक लोकप्रिय खेल है जो खिलाडिय़ों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाता है। प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान ने खिलाडिय़ों को दृढ़ता, टीम भावना और कड़ी मेहनत के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका रीतु सांगवान ने खिलाडिय़ों को खेल के महत्व से अवगत करवाया। कबड्डी कोच सोनू सांगवान ने व अन्य स्टॉफ ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन किया