(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। लड़कियां अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है यह बात प्रबंधक महिला थाना निरीक्षक कमलेश ने आज गांव मिसरी के राजकीय स्कूल में आयोजित महिला सुरक्षा व साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कही। चरखी दादरी पुलिस द्वारा नशा, साइबर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
कार्यक्रम मे निरीक्षक कमलेश ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहती है चरखी दादरी पुलिस और अब छात्राओं को किसी प्रकार से डरने की जरुरत नही है अगर आपके साथ किसी प्रकार की कोई गलत हरकत होती है तो तुरन्त आप पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर पर बता सकती है। उन्होने उपस्थित छात्राओं और स्कूल स्टाफ को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया।
उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को डायल 112 ऐप के बारे में जानकारी दी जिसका उचित प्रयोग करने का तरीका बताया ताकि मुसीबत के समय जल्द से जल्द पुलिस की सहायता ली जा सके, किसी परेशानी या मुसीबत के समय धैर्य व आत्मविश्वास के साथ मुसीबतों का सामना करे। जीवन बड़ा ही कीमती है इसको स्वस्थ व सुरक्षित रखें। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों और महिला विरुद्व अपराधों के बारे में जागरुक किया। बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे में बताया और अगर कोई आपके साथ गलत व्यवहार करता है तो सतर्क रहे, उसको इग्नोर न करें।
Charkhi Dadri News : बलाली स्कूल में बच्चों को सूर्य नमस्कार योग करवाया