Charkhi Dadri News : जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिताओं में बिरही कलां के गीता विद्या मंदिर ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

0
200
Geeta Vidya Mandir of Birhi Kalan performed best in district level school competitions
बिरही कलां के गीता विद्या मंदिर के खिलाड़ी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के दौरान गांव बिरहीं कला स्थित गीता विद्या मंदिर वरिष्ठ विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लौहा बनवाया है। इस विद्यालय के कुल 22 बच्चों का आगामी राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए विभिन्न खेलों में चयन हुआ है।
इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यालय निर्देशक बाला देवी ने बताया कि अंडर 11 के शतरंज मुकाबलों में तरूण, इसी खेल के अंडर 17 में जतिन तथा अंडर 19 में भीष्म, नवीन व रिंकी विजेता बने है। इसी प्रकार अंडर 17 लान टेनिस में रोकी, जयबीर व कपिल प्रथम रहे। लांग जंप में अंडर 11 आयुवर्ग में प्रिंसी ने जीत हासिल की।
इसी कडी में अंडर 11 रस्साकशी में स्कूल की टीम विजेता बनी, इसमें योगिता, प्रियंका, छवि, दिव्या, रक्षिता, दृष्टि, सक्षी, दीक्षा प्रिंसी व ज्योति ने अपनी टीम को विजेता बनाया।

इसी प्रकार अंडर 11 के योग स्पर्धा में दीक्षा ने सारे जिले के साथी प्रतिभागियों के पीछे छोड कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार कुल 22 बच्चों ने अलग अलग खेलों में जिला स्तर पर विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। इसके साथ ही इन सभी का चयन आगामी दिनों में होने वाले राज्य स्तरीय खेंलों के लिए भी हो चुका है।

आगामी माह में अलग अलग स्थानों पर आयोजित होने वाली स्टेट लेवल की चैम्पियनशिप में स्कूली खेल प्रतियोगिताओ ंके दौरान ये सभी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उम्मीद है कि राज्य स्तर पर भी अपने प्रदर्शन को सभी दोहराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेगे।सभी विजेता रहे खिलाडियों को प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा व स्टाफ द्वारा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक देवेंद्र, संदीप, बंटी, दिनेश, रीतू, रंजीत, निकिता, बिट्टू, मुन्नी, वंदना, मंजू, सरिता, मनीषा, अल्का सोनी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।