(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव काजला के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश अनुसार एपीजे सरस्वती महिला कॉलेज व जनता कॉलेज में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। अधिकता दिव्यता गोयल एवं साइबर थाना से एसआई संजीत व एचसी राजपाल ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया। अधिवक्ता दिव्यता गोयल ने बतौर मुख्य वक्ता विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, साइबर बूलिंग,इंटरनेट मीडिया पर धोखाधड़ी, डिजिटल पेमेंट धोखाधड़ी जैसे बढ़ते साइबर अपराधों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, गोपनीय जानकारी किसी को साझा ना करें, इंटरनेट मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें और साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने साइबर अपराध से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे जिनका पुलिस अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने समाधान बताया। विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत और डिजिटल दुनिया में सतर्क रहने की सीख दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से अधिवक्ता दिव्यता गोयल ने नालसा हेल्पलाइन 1500 के बारे में विस्तार से बताया।