Charkhi Dadri News : राज्य स्तर पर दादा भैंया अखाडे के गर्वित ने जीता ब्रांज

0
239
Garvit of Dada Bhainya Akhara won bronze at the state level.
राज्य स्तर पर ब्रांज मेडल जितने वाली खिलाडी गर्वित।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती स्पर्धाओं के दौरान गांव गोठडा के दादा भैंया अखाड़े में पिछले लंबे समय से कुश्ती का अभ्यास करने वाले खिलाडी गर्वित द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता गया है। हिसार के मिर्चपुर में आयेाजित इस बडी प्रतियोगिता के दौरान पूरे राज्य के अलग अलग जिलों से सैकडों की संख्या में पहलवानों द्वारा अपनी चुनौती रखी गई थी।

आज विजेता के वापिस आने पर गांव गोठडा में उसका स्वागत किया गया

आज विजेता के वापिस आने पर गांव गोठडा में उसका स्वागत किया गया। इसके साथ ही दादा भैंया अखाडे में कार्यक्रम का आयोजन कर होनहार पहलवान को सम्मानित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता अखाडा संचालक व मुख्य कोच प्रवीन धोलू पहलवान द्वारा की गई। उन्होने व अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा गर्वित को मैडल पहनाते हुए सम्मानित करके उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभी ने उम्मीद जाहिर कि यह होनहार आगे भी खेल के जरिए अखाडे व क्षेत्र के नाम को इसी प्रकार रोशन करता रहेगा।

उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए अखाड़ा संचालक प्रवीन पहलवान ने बताया कि गत दिनों यह होनहार स्कूली कुश्ती स्पर्धाओं में जिला स्तर पर विजेता बना था। इसके उपरांत इसने हिसार के मिर्चपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा के दौरान अपनी चुनौती रखी। इसी बडी प्रतियोगिता में गर्वित ने आयुवर्ग अंडर 17 के तहत सहभागिता की थी। इसने भारवर्ग 51 किलोग्राम में शानदार प्रदर्शन किया। अनेक जिले के पहलवानों केा हराते हुए स्टेट लेवल में ब्रांज मैडल जीता है। उम्मीद है कि आगे भी यह स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करेंगा। इस दौरान कोच देवेन्द्र, दलवीर, दीपचंद, नरेश मौडी, सुरेंद्र मकडानी, राकेश, बिल्लू, मंजीत महराणा आदि ने विजेता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।