(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिला पुलिस हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने व युवाओं को नशे के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए इन दिनों खेल गतिविधियां करह्या रही है। इसकी शुरूआत जिला पुलिसद्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रम की शुरुआत थाना बाढड़ा थाने के गांव जेवली से शुरूआत की गई।

इस दौरान यहां जाट रेजीमेंट व चांदवास एकेडमी के युवाओं की टीम के बीच मित्रता वालीबॉल मैच कराया जिसके बाद विजेता टीम को सम्मानित किया गया। यहां बता दें कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार और एसपी पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में दादरी पुलिस द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने, युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों से जोडऩे के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी पूजा वशिष्ठ ने किया

महिला खिलाडिय़ों से बात करते हुए एसपी पूजा वशिष्ठ।

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत वीरवार देर शाम को गांव जेवली के प्रीतम दास मन्दिर में जाट रेजीमेंट और चांदवास एकेडमी के युवाओं की टीम के बीच मित्रता वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी पूजा वशिष्ठ ने किया।

प्रतियोगिता के दौरान हुए 2 राउंड के मुकाबले में चांदवास एकेडमी की टीम विजेता रही। विजेताओं को एसपी पूजा वशिष्ठ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी ने युवाओं को नशे के बढते प्रकोप के प्रति सजग रहने का आह्वान किया तथा नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा कोई भी हो वह सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य को खराब करता है। नशे की लत में लोग अपने घर परिवार को भी भूल जाते हैं। नशे की लत लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकती है। लोगों को अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देते हुए नशे से मुक्त रहना चाहिए।

खेलों से जुडऩे का किया आह्वान

एसपी ने इस दौरान युवाओं से आह्वान किया कि नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलों से जुडक़र अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें, जिससे देश का विकास हो और देश का भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए कि वे पढक़र बड़े अधिकारी, बिजनेसमैन बनें और अपने गांव, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर गैंगस्टर बच्चों व युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में उनसे दूर रहें और अपना समय पढ़ाई और खेल में लगाएं। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने आसपास कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस या डायल 112 को दें।
इस अवसर पर आंनद फौजी प्रतिनिधि चेयरमैन ब्लॉक समिति बाढड़ा, सुधीर चांदवास चेयरमैन दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, सोमेश सरपंच जेवली, श्रीराम सरपंच भांडवा, युवा खिलाड़ी, महिलाएं, बुजुर्ग व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।