(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला योगासन खेल एसोसिएशन चरखी दादरी द्वारा चौथी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 1 सितंबर को करवाया जाएगा। इसी को लेकर रविवार को ऑनलाइन बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष विकास राणा की अध्यक्षता में की गई। इमसें पूरे जिले से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। विकास राणा ने बताया कि प्रतियोगिता को कैप्टन जिले सिह एकेडमी में आयोजित किया जाएगा। इसका समय सुबह 8 बजे से रहेगा। इसमें महिला पुरूष वर्गों के तहत सब जूनियर आयुवर्ग 10 से 14, जूनियर 14 से 18 साल, सीनियर वर्ग 18 से 28 आयु वर्ग सहित 28 से 35, 35 से 45 व 45 से 55 साल की आयु तक के प्रतिभागियों द्वारा अपने खेल कौशल को सभी के सामने रखा जाएगा। स्पर्धा को हरियाणा योग आयोग प्रदेश अध्यक्ष एवं योगासन खेल एसोसिएशन प्रांत कार्यकारिणी वरिष्ठ पदाधिकारी डा. जयदीप आर्य के निर्देशानुसार आयोजित किया जाएगा।

उनके मार्गदर्शन में पहले 3 स्पर्धांए सफल रही हैं, उम्मीद है कि इस साल की स्पर्धा में भी बड़ी संख्या में योग के माहिर अपना कौशल सभी को दिखाएंगे। इस दौरान जिला सचिव सुरेंद्र आर्य ने सभी को स्पर्धा के बारे में बताया गया कि किस प्रकार इसमें सहभागिता की जा सकती है। इसमें आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र जो भी उपलब्ध उसे साथ लेकर प्रतिभागी आएं। स्वामी सचिदानंद, आचार्य प्रवीन ने बताया कि योग बड़ी तेजी से हमारे इस क्षेत्र में हर घर तक पहुंच रहा है। यह बहुत ही आशाजनक तस्वीर भविष्य की पेश कर रहा है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बिशन आर्य, मास्टर सुनील कुमार तिवाला, युवा भारत जिलाध्यक्ष प्रवीन बेरला, प्रतिभा, सुनील छपार आदि ने विचार रखे।