Charkhi Dadri News : बकाया सम्मान भत्ता न मिलने पर उपमंडल के पूर्व सरपंचों ने रोष प्रदर्शन किया

0
152
Former sarpanches of the sub-division protested against not receiving the outstanding honor allowance
एसडीएम सुरेश दलाल को ज्ञापन देते पूर्व सरपंच एसोसिएशन पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। उपमंडल के भूतपूर्व सरपंचों ने पिछले कार्यकाल के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान भत्ता योजना में शामिल न करने, आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना में भागीदारी न करने व परिवहन सुविधाओं में छूट न देने पर कस्बे में रोष प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से सीएम नायबसिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सीताराम शर्मा व पूर्व संयोजक सुरेश धनासरी ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश पंचगावां की अध्यक्षता में आयोजित पूर्व सरपंच एसोसिएशन की बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार बार बार ग्रामीण विकास व पूर्व व मौजूदा पंचायत प्रतिनिधियों को मान सम्मान देने का दावा कर रही है जबकी धरातल पर उनके दावे व वायदे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2019 में पूर्व सरपंचों को सम्मान के रुप में लागू की गई सम्मान भत्ता योजना विभाग की फाईलों में फंस कर रह गई और पिछले सत्र का कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व सरपंचों को पिछले 42 माह से सम्मान भत्ता आवेदन करने के लिए पोर्टल ओपन का इंतजार है।

इससे अकेले दादरी जिले की 167 ग्राम पंचायतों के पूर्व मुखियाओं को वर्ष 2021 से जुलाई 2024 तक प्रतिमाह एक हजार रुपये सम्मान भत्ते के रुप में मिलने वाले लगभग 65 लाख की राशी पर विभाग कुंडली मारे बैठा हुआ है और पंचायत मंत्री व अधिकारी सारे मामले पर मूकदर्शक बने हुए हैं।

चारों तरफ गुहार लगाने के बावजूद कोई न्याय वहीं सरपंचों ने आज सोमवार को एसडीएम के माध्यम से सीएम नायबसिंह सैनी ज्ञापन देने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बैठक के बाद सभी पूर्व सरपंचों ने उपमंडल मुख्यालय तक रोष प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सुरेश दलाल को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने सभी पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक बुलाकर इनकी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। आज के रोष प्रदर्शन में पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश धनासरी, राजेश पंचगावां, अजीत सिरसली, मनफूल सिंह आर्य, सुभाष ढाणी सुरजा, हरीकिशन कारी, राजबीर सिंह, होशियार सिंह, कुलदीप सिंह, सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू इत्यादि मौजूद रहे।