Charkhi Dadri News : पूर्व सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू ने पिता की स्मृति में आर्यसमाज मन्दिर में बनवाया बरामदा

0
3
Former Sarpanch Bijendra Dhillu built a verandah in the Arya Samaj temple in the memory of his father.
आर्यसमाज मन्दिर में बरामदे का उद्घाटन करते लोहारू के एसडीएम मनोज कुमार व पूर्व सरपंच बिजेन्द्र सिंह ढिल्लू।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा के पूर्व सरपंच बिजेन्द्र सिंह ढिल्लू ने अपने स्वर्गीय पिता बलबीर सिंह की स्मृति में आर्यसमाज मन्दिर में बरामदे का निर्माण करवाया। विजेन्द्र सिंह ने आर्यसमाज मन्दिर में आयोजित समारोह में किसान नेता एवं दानवीर अमरसिंह प्रधान की अध्यक्षता में तथा वैदिक विद्वान आचार्य ज्ञानचन्द शास्त्री के ब्रह्मत्व बरामदे का उद्घाटन किया।

सार्वजनिक हितकारी संस्था आर्यसमाज मन्दिर में अपने पिता की स्मृति में भवन का निर्माण से मुझे आत्म संतुष्टि मिली है

कार्यक्रम में आर्यवीरों को संबोधित करते हुए समाजसेवी पूर्व सरपंच बिजेन्द्र सिंह ढिल्लू ने कहा कि सार्वजनिक हितकारी संस्था आर्यसमाज मन्दिर में अपने पिता की स्मृति में भवन का निर्माण से मुझे आत्म संतुष्टि मिली है। इससे अपने पिता की स्मृति चिरस्थायी भी हुई है और लोकोपकार भी हुआ है।। समारोह में पधारे लोहारू के एसडीएम मनोज कुमार ने पूर्व सरपंच ब्रिजेन्द्र सिंह ढि़ल्लू के परिवार के इस निर्णय को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इस प्रकार की सोच से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

समारोह में वैदिक विद्वान आचार्य ज्ञानचन्द शास्त्री ने कहा कि जीवित माता पिता आदि की श्रद्धा पूर्वक सेवा करना ही सही अर्थों में सच्चा श्राद्ध है और अपने दिवंगत बुजुर्गों के सद्गुणों को धारण करना व उनकी स्मृति में सार्वजनिक संस्थाओं में भवन बनवाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। समारोह में आर्यसमाज बाढड़़ा के प्रधान डा. देवेन्द्र आर्य बोहरा ने आर्य विद्वानों, एसडीएम मनोज कुमार, पूर्व सरपंच ब्रिजेन्द्र सिंह व सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आर्यसमाज बाढड़ा और हमारे आर्यवीर आप सभी के मार्गदर्शन, सहयोग और आशीर्वाद से प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। कार्यक्रम का संचालन आर्यसमाज बाढड़ा के मंत्री कुलदीप आर्य शास्त्री ने किया।

इस अवसर पर दानवीर अमरसिंह प्रधान, आचार्य ज्ञानचन्द शास्त्री, कन्या गुरुकुल पंचगांव के प्रधान ओमप्रकाश पंचगांव, आर्यसमाज बाढड़ा के प्रधान डॉ0 देवेन्द्र आर्य बोहरा, उप प्रधान वीरेन्द्र आर्य व सत्यवीर आर्य सलेमपुरिया, वैद्य विक्रमपाल आर्य शास्त्री, हनुमान बीडीसी, मा. तरुण शर्मा, आर्यसमाज के संरक्षक एवं बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा, सुरेन्द्र फौजी, प्रवेश आर्य डीओ एलआईसी, तेजवीर आर्य किष्कन्धा, सेठ पूर्णमल, मोहनलाल सैनी, सुरेन्द्र आर्य, शमशेर आर्य पंचगाव, अरविन्द आर्य, महेन्द्र आर्य धनासरी, डा. राहुल आर्य सांगवान, महिला आर्यसमाज की प्रधाना सुनीता आर्या, विक्रम आर्य धनासरी, मनोज आर्य, अजमेर कोच बडेसरा, सुमेर सिंह चांदवास आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एसडीएम के साथ बैठक ली