(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठद्द भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव रणकोली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याएं सुनी। पूर्व मंत्री श्री सांगवान ने कहा कि सडक के निर्माण के लिए एक करोड़ 12 लाख रूपए मंजूर करवाएं है, ये सडक ऊण से बाबा चंदू धाम तक वाया बौंदकला, रण कोली आदि तक बनवाई जाएगी। इस का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।
जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जाते हैं समाधान शिविर
उन्होंने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि जनकल्याण के लिए भाजपा ने अनेक योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का आमजन अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों के लिए समाधान प्रकोष्ठद्द का भी गठन किया गया है। ये समाधान शिविर जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जाते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपनी शिकायते इन समाधान शिविरों से त्वरित निपटवा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहितैषी है, वह अंत्योदय की भावना से हर गरीब को सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्घ है।
पूर्व मंत्री ने किसान को आश्वान दिया कि इस समस्या का शीघ्र ही समाधान करवाया जाएगा
पूर्व मंत्री ने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों की बिजली, पीने का पानी आदि से सबंधित समस्याएं सुनी। इस दौरान रणकोणी के किसानों ने शिकायत में बताया कि औलावृष्टिद्द से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा राशि नहीं मिली है, बल्कि साथ लगते खेत वाले किसान ने दो हजार रूपए देकर राजस्वय विभाग के कर्मचारी को दिए तो उसको मुआवजा मिल गया है। इस पर पूर्व मंत्री ने किसान को आश्वान दिया कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर इस समस्या का शीघ्र ही समाधान करवाया जाएगा। इसके आलावा ग्रामीणों ने नहर पर स्थित पीने के पानी का टयूबैल खराब होने की भी शिकायत दी। इस पर पूर्व मंत्री श्री सांगवान ने मौके पर ही फोन के माध्यम से उच्चाधिकारियों को इसे ठीक करवाने को कहा।
इस दौरान सुरजीत सिंह, ओमबीर सिह, सुनील, नरेश कुमार, जयवीर सिह, नरेन्द्र सिंह, कर्ण सिंह , सतबीर सिह, पिरथी सिंह, बहादर सिह, सुरेश, रमेश सिंह, सुरेश शर्मा, धर्म सिहं, राजू, सुखबीर सिह, ओप्रकाश चौहान, सरजीत सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।