(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश के पूर्व वित्त एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि चंडीगढ में विधानसभा निर्माण करना हमारा अधिकार है और केन्द्र सरकार ने नियमों के तहत भूमि अलाट की है। पंजाब की आप सरकार द्वारा पहले एसवाईएल का पानी व अब प्रदेश की विधानसभा भवन निर्माण के खिलाफ विरोध करना ओच्छी राजनीति है। दक्षिणी हरियाणा में डीएपी की किल्लत को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी से बातचीत हुई है और आगामी दो दिन में सभी पैक्स केन्द्रों पर भरपूर मात्रा में आपूर्ति की जाएगी।
यह बात उन्होंने कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने खरीफ सीजन के सभी फसल उत्पादकों को दो दो हजार की सब्सिडी दी है वहीं उनको उचित भाव पर भी खरीदा गया है। वर्ष 2023 की दोनों सीजन खराबे की फसलों का दो सौ करोड़ के लगभग मुआवजा वितरण हो चुका है तथा शेष भी जल्द ही वितरण किया जाएगा। लोहारु में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के बागवानी केन्द्रों व कृषि विश्वविद्यालय के सेंटर से इस क्षेत्र में भी खजूर की खेती होगी जिससे किसानों का भविष्य स्वर्णिम होगा।
केन्द्र सरकार द्वारा रबी सीजन की फसलों पर एमएसपी में वृद्धि व पिछले छह माह में पांच हजार के लगभग शिक्षकों सहित सीईटी के 24 हजार आवेदकों का परिणाम जारी होने पर उनको बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में किए गए सभी वायदों को पूरा कर इतिहास रचा है।
उन्होंने दो साल पहले सब इंस्पेक्टरों को मेडिकल के लिए वायदा किया था और उसी रात आदेश जारी करवाए वहीं विधानसभा चुनाव से पहले ही आवेदकों के प्रतिनिधि मंडल को वायदा किया था कि नए सीएम के पदभार ग्रहण से पहले उनका चयन सूचि घोषित कर उनको नियुक्ति पत्र का आदेश मिलेगा। दअलग अलग भर्तियों के लगातार नियुक्ति जारी होने से साफ हो गया प्रदेश में सौ फिसदी ना पर्ची ना खर्ची की सरकार है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की कृषि नीतियों से कृषि व किसान दोनों आत्मनिर्भर बने हैं। मौजूदा खरीफ सीजन की फसलों के प्रथम चरण में सूखे की चपेट में आने पर देश में पहली बार किसी फसल के जनम लेते ही दो दो हजार प्रकि एकड़ सब्सिडी राशी दी गई थी वहीं अब सारी फसलों की मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत के आधार पर खरीद कर उठान व भुगतान किया गया है जो अपने आप में रिकार्ड है।
सरकार की कार्यशैली पूरी तरह पारदर्शी व किसान हितैषी है जिससे किसान के जीवन में समृद्धि आ रही है। इससे पूर्व उन्होंने सहायक जेल अधिक्षक दीपेन्द्र की शादी में पहुंच कर उनको आशीर्वाद भी दिया। उनके अलावा पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, जयबीर श्योराण, ठेकेदार जयबीर काकड़ौली, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर जगरामबास, नंबरदार शीशराम धनखड़, नवीन श्योराण, बलवान कंडक्टर, संदीप जगरामबास इत्यादि मौजूद रहे।
भाजपा विश्व की सबसे लोकप्रिय व जनहितैषी पार्टी बन चुकी है तथा आगामी दिनों में महाराष्ट्र व झारखंड के चुनावी नतीजों में भी भाजपा प्रचंड बहुमत हासिल करेगी। भाजपा ने 8 नवंबर से पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर घर घर संपर्क शुरु कर दिया है। भाजपा का तीसरी बार सत्ता में आना कोई संयोग नहीं बल्कि दस वर्ष की जनसेवा से जुड़ा परिणाम है। पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र सरकार व प्रदेश में भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है।
पूर्वरती सरकारों में केवल क्षेत्रवाद को बढावा दिया गया जबकी मौजूदा सरकार में समस्त राज्यों के सभी जिलों के जरुरत के हिसाब से बजट देकर वहां पर बड़े बड़े मेगा हाईवे से लेकिन मेडिकल कालेज, डिग्री कालेज, नहरों में पानी वृद्धि करने, कृषि व अन्य योजनाओं के लिए सरकार ने पैसे जारी करने में कोई कोताही नहीं बरती जो चुनाव में जनता ने मत रुपी आशीर्वाद के रुप में दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 8 नवंबर से अपना तीन दिवसीय सघन सदस्यता अभियान शुरू कर प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाएगी।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…