Charkhi Dadri News : पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जल्द ही नया संगठन बनाने का संकेत दिया

0
72
Former Deputy Chief Minister Dushyant Chautala indicated to form a new organization soon.
कार्यकताओं से मिलते पूर्व उपमुख्यमंत्री व जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत सिंह चौटाला।
  • दुष्यंत चौटाला ने काकड़ौली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने काकड़ौली हुक्मी पहुंच कर अपने पुराने कार्यकर्ता के आवास पर जलपान ग्रहण कर जजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की। गांव में पहुंचने पर जजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

दुष्यंत सिंह चौटाला के अथक प्रयासों से नवगठित दादरी जिला विकास के पथ पर अग्रसर है

गांव काकड़ौली हुक्मी पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा संगठन पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए अपने समर्थकों के सुख दुख में सदैव शरीक रहता है। इस क्षेत्र से उनका राजनैतिक नहीं बल्कि पारिवारिक जुड़ाव है। 1960 से जब जब देश के किसान, नौजवान, महिला पर अत्याचार बढा है तो यहां की रेतीली भूमि के लोगों ने देवीलाल के अगुवाई में जनसंघर्ष किया और उसका परिणाम है कि हमारा किसान आज समृद्धि के पथ पर है। दुष्यंत सिंह चौटाला के अथक प्रयासों से नवगठित दादरी जिला विकास के पथ पर अग्रसर है।

पूर्व विधायक नैना चौटाला की कार्यशैली ग्रामीण विकास, किसान व युवा हितैषी सोच की रही है। उनके प्रयासों से जिला मुख्यालय पर विशाल कृषि भवन, ग्राम सचिवालय, बस स्टेंड, स्टेडियम निर्माण के लिए भारी-भरकम बजट मिला वहीं उपमंडल मुख्यालय की अनाजमंडी में कवर शेड् व धर्मकांटा स्वीकृति देकर सराहनीय काम किया है जिससे क्षेत्र के किसानों व आढतियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने उपमंडल क्षेत्र में अनाज भंडारण के लिए गोदाम बनाने, किसानों को बिजली कनेक्षन दिलवाने समेत अन्य मांगे पूरा करवाने का भी प्रयास किया।

गांव में पहुंचने पर इनेसो नेता विजय श्योराण ने जोरदार स्वागत किया। उनके अलावा जजपा जिलाध्यक्ष सज्जन बलाली, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, हल्का अध्यक्ष ऋषिपाल उमरवास, मिडिया प्रभारी राजेन्द्र हूई, विजय श्योराण काकङोली, भुपसिंह मांढी, संदीप सिरसली, हरपाल हंसावास, दलीप जेवली, कृष्ण ठेकेदार काकङोली इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : हरियाणवी सिंगर-डांसर रनू श्यौरण पर हमला, गाड़ी पर किया पथराव