Charkhi Dadri News : पूर्व सीएम स्व. मास्टर हुकम पार्क, स्मारक बनेगा

0
147
Former CM Late. Master Hukam Park, memorial will be built
पार्क, स्मारक को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत करते विधायक सुनिल सांगवान।
  • विधायक सुनील सांगवान ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण, दिये निर्देश

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दादरी में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मास्टर हुकम सिंह की याद में प्रदेश सरकार द्वारा पार्क व स्मारक बनाने की गई घोषणा के अनुरूप बनाया जाएगा। विधायक सुनील सांगवान ने अधिकारियों संग शनिवार को दादरी के रेस्ट हाउस के पीछे की जोहड़ी का दौरा करते हुए हालातों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को पार्क के सौंदर्यकरण बारे एस्टीमेट व नक्शा तैयार कर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिये। ताकि सरकार के माध्यम से बजट पास करवाकर जल्द कार्य शुरू करवाया जा सके।

विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हुकम सिंह फोगाट की याद में सरकार द्वारा ऐतिहासिक पार्क व स्मारक का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित विभाग द्वारा एस्टीमेट व नक्शा तैयार करवाने बारे कहा गया है। जल्द ही बजट पास होने पर निर्माण शुरू करवाया जाएगा। विधायक के साथ पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता सोहन लाल, एसडीओ मुकेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुमेर सिंह व नगर परिषद जेई सोहार्द राज साथ थे। इस दौरान विधायक सुनील सांगवान ने पानी निकासी के भी प्रबंधों का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश दिये।

Charkhi Dadri News : इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी चैम्पियनिशप में रुपाणा बॉक्सिंग क्लब के खिलाडियों का हुआ चयन