Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा

0
157
Former CM Hooda will visit on July 8
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश संगठन सचिव जगतसिंह बाढड़ा।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा: भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का बना चुकी है। लोकसभा चुनाव में मिले सहयोग, समर्थन के लिए क्षेत्र के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 8 जुलाई को चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जिले की जनता का आभार प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं और उनके दौरे को लेकर जनता में उत्साह बना हुआ है।

यह बात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश संगठन सचिव व पीआरडीबी बैंक निदेशक जगतसिंह बाढड़ा ने हलके के आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता आज महंगाई, भुखमरी, भ्रष्टाचार से परेशान है और कांग्रेस में अपना भविष्य तलाश रही है। भाजपा शासनकाल में किसानों को बिजली पानी, ट्यूबवैल कनेक्षन व फसलों के उचित भाव के लिए दर दर भटक रहा है वहीं प्रदेश की भर्ती एजेंसी केवल दिखावे की रह गई है और युवाओं को एक ही पद के लिए बार बार परीक्षा देनी पड़ रही है।

 

प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर है और आए दिन हत्या, लूटमार व व्यापारियों को दिनदहाड़े जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे अराजकता का माहौल बना हुआ है। सरकारी सुविधाओं के वितरण में शर्ते थोपकर गरीब परिवारों के मुह से निवाला छिनने का प्रयास चल रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। प्रदेश की जनता भाजपा से पूरी तरह नाराज हो चुकी है ओर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। आज चारों तरफ परिवर्तन की लहर चल रही है और कांग्रेस सरकार में सभी वर्गो का कल्याण होगा। उनके साथ अनेक गांवों के युवाओं ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व आमजन से 8 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, लोकसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इत्यादि के आगमन पर दादरी में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। उनके अलावा कांग्रेसी नेता सुनील बाढड़ा, रमेश कुमार, नरेश काकड़ौली, विकास शर्मा, मीरसिंह इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : सीवर और पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने लगाया जाम

 यह भी पढ़ें: Faridabad News : बसपा और आप पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन