Charkhi dadri News : प्रदेश की एक एक ईंट पर ही नहीं दिलों में भी पूर्व सीएम बंसीलाल का नाम:अनिरुद्ध

0
116
Former CM Bansi Lal's name is also in our hearts: Anirudh
हलके के ग्रामीणों से मिलते  कांग्रेसी नेता अनिरुद्ध चौधरी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश के विकास की एक एक ईंट पर ही नहीं अपितु जनता के दिलों में पूर्व सीएम स्व. बंसीलाल का नाम अंकित है और लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही कार्यकर्ता पूरी मेहनत से प्रचार अभियान में जुट जाएं क्योंकी कार्यकर्ता की बदौलत से ही प्रदेश में तीसरी बार बहुमत से हुड्डा सरकार बनेगी।

यह बात युकां नेता व बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने हलके के डांडमा, बाढड़ा इत्यादि गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को बरगला कर दो बार वोट तो बटोरे लेकिन उनकी नीतियां किसान हितासें की बजाए पूंजीपति हितैषी बनकर रह गई हैं। पहली बार देश के किसान व नौजवान को अपनी भूमि बचाने के लिए दो दो साल तक दिल्ली  में भुखे प्यासा रहकर धरना देना पड़ा है लेकिन अब जनता इसका जवाब कांग्रेस को वोट डालकर देगी।

कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में पूरा विश्वास रखती है और इसी के बलबूते जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है। आज उतरी भारत के अधिकतर क्षेत्रों से भाजपा का सफाया हो गया है वहीं कांग्रेस की लोकप्रियता में लगातार ईजाफा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गठबंधन टूटने का दावा किया जा रहा है लेकिन जनता जानती है कि ये लोग केवल दिखावे के लिए अलग होकर मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। कोई किसान तो कोई गरीब हितों का हितैषी होने का दावा कर रहा है लेकिन प्रदेश का मतदाता जानता है कि इन दोनों दलों ने सरकार में रहते हुए केवल अपने स्वार्थ को साधने का काम किया है। प्रदेश का किसान लगातार चार साल से सडक़ों पर बैठा है वहीं बेरोजगार अलग अलग पोर्टल पर अपना ब्यौरा देने के बावजूद निठल्ला बैठने को मजबूर है। इससे किसानों के सामने अपनी लागत की भरपाई करना मुश्किल हो गया है। परेशान किसान बार बार प्रशासन व सरकार से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा रहे हैं लेकिन सरकारीतंत्र सारे मामले पर मूकदर्शक बना हुआ है। क्षेत्र की जनता को दोबारा कांग्रेस शासन की याद आ रही है क्योंकी उस समय किसान व नौजवान के हक सुरक्षित रखा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में निर्भिक मतदाता ने साबित कर दिया कि बाढड़ा दादरी की जनता क्रांतिकारी विचारधारा की और सदैव जुल्म व झूठ की राजनीति को खत्म करने में अग्रणी रही है। आज केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है। सरकारी नौकरियों से लेकर कृषि क्षेत्र में सरकारी धनराशि का जमकर गोलमाल किया जा रहा और अब लीपापोती के नाम पर सीबीआई जांच करवाई जा रही है। उनके अलावा सरपंच सुरेश धनासरी, नवीन डांडमा, आनंद वालिया, धर्मेन्द्र जगरामबास, संदीप गोपी, बलवान कारी, दिलबाग, डा. सत्यप्रकाश, मुन्ना इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : पूर्व सीएम हुड्डा के 8 जुलाई के दौरे को लेकर जनता में उत्साह: जगत बाढड़ा

 यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चार वर्ष बाद बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द की पंचायत चुनने का सपना पूरा होने की उम्मीद