Charkhi Dadri News : चंदला छत्तरपुर के पूर्व विधायक राजेश कुमार प्रजापति को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया

0
98
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के प्रधान जगदीश मंडोलीवाला।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आगामी महीनों में देश के दिल्ली, जम्मू, हरियाणा, झारखंड एवं महाराष्ट्र 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलटिकल फेडरेशन ने मध्यप्रदेश के चंदला छत्तरपुर के पूर्व विधायक राजेश कुमार प्रजापति को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर समाज के लोगों मे खुशी है।

राष्ट्रीय संयोजक मुकेश आर प्रजापति की नियुक्ति के लिए फाउंडर डायरेक्टर सत्यनारायण प्रजापति, दिनेश प्रजापति, रमेश टाक, संजय जरीवाला, शंभूभाई प्रजापति व संयोजक मुकेश की एक कमेटी गठित की गई थी, जिन्होंने यह फैसला लिया। यह जानकारी देते हुए ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलटिकल फेडरेशन के फाऊंडर डायरेक्टर सत्यनारायण, रमेश टांक, दिनेश ने बताया कि पूर्व विधायक राजेश कुमार प्रजापति कर्मठ एवं होनहार व्यक्ति है। जिन्होंने ना केवल राजनीतिक, बल्कि सामाजिक रूप से भी अपनी अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा कि राजेश कुमार प्रजापति की क्षमता, योग्यता एवं समाज क ेप्रति निष्ठा को देखते हुए इन चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रभार सौंपा है। उन्होंने बताया कि अब उनका कार्य समाज के लिए राजनैतिक संभावनाओं को पता लगाना, विभिन्न दलों से टिकटों के दावेदारों से संपर्क कर आपसी समन्वय स्थापित करना रहेगा। इसके अलावा वे राज्यवार प्रदेश संयोजकों का मनोनयन कर समाज की राजनीतिक भागीदारी हेतु भी प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरी जिम्मवारी है कि राजेश कुमार प्रजापति को जो यह अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे बाखूबी निर्वहन करेंगे।

एससी बीसी समाज के लेाग एकजुट होकर समाज को आगे बढाएं: मंडोलीवाला

बहल में मीडिया से रूबरू होते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के प्रधान जगदीश मंडोलीवाला ने प्रेस में जारी बयान में बताया कि एससी बीसी के सभी साथियों को एकजुट कर समाज को बढ़ावा ओर समाज के लोगों कि किसी प्रकार की समस्या हो उसका कदम से कदम मिलाकर समाधान करवाना और एकजुट होकर समाज में बदलाव की किरण लाना इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य है

जगदीश मंडोलीवाला ने बताया कि यह मीटिंग बहल में कांग्रेस पार्टी के बेनर तले बहल में स्थित ब्रह्मदत्त मेमोरियल हाल में 4 अगस्त को आयोजित की गई है। वहीं अंत में जगदीश मंडोली वाला ने 4अगस्त को बहल पहुंचे का मीडिया के माध्यम से निमंत्रण दिया।साथ जगदीश मंडोली वाला ने बताया कि वह लगातार गांव गांव जाकर इस मीटिंग के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं आने वाली 4 अगस्त को बहल में यह मीटिंग एक विशाल मीटिंग नहीं बल्कि एक रैली का रूप लेगी।बहल क्षेत्र के हजारों साथी इस मीटिंग का हिस्सा बनेंगे।