Charkhi Dadri News : हरियाणे नै देखण खातिर सब दूर-2 तै आवै सै, देख तरक्की हरियाणे की सब भाई सहरावे सै

0
97
For the sake of seeing Haryana, everyone has come far away, all the brothers of Haryana will be seen like Sahrave.
सरकारी योजनाओं व सामाजिक कुरतियों के खिलाफ प्रचार में जुटी भजन मंडली।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिले में पूरे उत्साहपूर्ण तरीके से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत बेहद रचनात्मक भजनों का निर्माण किया गया है जिनके द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। हरियाणे नै देखण खातिर सब दूर-2 तै आवै सै, देख तरक्की हरियाणे की सब भाई सहरावे सै आदि गीतों के जरिये विभाग के कलाकार जिले में प्रचार अभियान पूरे जोश के साथ चला रहे हैं।

डीआईपीआरओ संदीप हुड्डïा ने बताया कि हरियाणवी लोक धुनों पर आधारित गीतों के द्वारा भजन व ड्रामा पार्टियां जोर-शोर से सरकारी योजनाओं व सामाजिक कुरतियों के खिलाफ प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। गांव-गांव व शहर में वार्ड-दर-वार्ड जाकर प्रचार पार्टियां आमजन को जागरूक कर रही हैं। डीआईपीआरओ ने बताया कि भजन पार्टियों द्वारा विशेष रूप से हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत करवाया जा रहा है।

समाजिक कुरितयों जैसे भ्रूण हत्या को लेकर बेटा-बेटी मैं फर्क कोण सा, भू्रण हत्या सा नर्क कोणसा आदि गीतों के जरिये आमजन में जागरूकता की अलख जगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भजन पार्टियों के साथ विशेष रूप से खंड प्रचार कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है जो विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से आमजन को जागरूक करते हैं।