Charkhi Dadri News : पहली बार महिलाएं भी जुटी मतदान ड्यूटी में, सभी पार्टियों के नेताओं पर मतदान प्रतिशत बढाने का रहेगा जोर मतदान केन्द्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया

0
81
For the first time, women also got involved in voting duty, emphasis will be on the leaders of all parties to increase the voting percentage. Polling parties reached the polling stations, villagers gave grand welcome.
अपने पोलिंग स्थान के लिए रवाना होते महिला कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विधानसभा चुनाव के लिए आज 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए जिला मुख्यालय से सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गई हैं। पहली बार चुनाव में महिला अधिकारी भी तैनात की गई हैं वहीं एसडीएम व सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश दलाल के दिशानिर्देश पर मतदान केन्द्रों पर संचालित सीसीटीवी केन्द्रों से उपमंडल मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से आनलाईन नजर रखी जा रही है।
लोकसभा के आम चुनावों के लिए प्रदेश को छटे चरण मेंं शामिल किया गया है जिसके लिए आज जिला मुख्यालय से ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर सभी पोलिंग पार्टियां संबधित गांव के स्कूल, धर्मशाला व सामुदायिकी भवन जैसे अपने अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर रिपोर्ट दे दी है।

पोलिंग पार्टियों में राजपत्रित अधिकारियों, शिक्षकों व सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है

उपमंडल के कई गांवों में पहले मतदान के समय हालात खराब होने या आपसी विवाद के चलते प्रशासन पहले ही विशेष रणनीति बनाकर शांतिप्रिय व पारदर्शी मतदान के लिए पूरी कमर कस चुका है। पोलिंग पार्टियों में राजपत्रित अधिकारियों, शिक्षकों व सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है जिसमें संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अलग से सुरक्षा दस्ता व सख्ती अपनाने का दिशानिर्देश दिया गया है। उपमंडल के सभी 239 ग्रामीण मतदान केन्द्रों पर तीसरी आंख के रुप में सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।

मतदान केन्द्रों पर टीम के आने के बाद ग्राम पंचायत के सदस्यों व बीएलओ के अलावा अन्य किसी को प्रवेश करने की मनाही रहेगी वहीं सभी दलों के समर्थकों को किसी तरह के हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा। सभी दलों केे कार्यकर्ताओं को अपने अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में एजेंट बनने के लिए सभी हिदायतों से अवगत करवाया गया है।

चुनाव आयुक्त के दिशानिर्देश पर कई नए नियम लागू किए गए हैं जिनकी पालना के लिए उपमंडल मुख्यालय पर चार पिंक बूथ बनाए गए हैं

जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने व संबधित गांव के मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टियों के पहुंचने तक एसडीएम पल पल की जानकारी लेकर उपायुक्त कार्यालय को अवगत करवाते रहे। चुनाव आयुक्त के दिशानिर्देश पर कई नए नियम लागू किए गए हैं जिनकी पालना के लिए उपमंडल मुख्यालय पर चार पिंक बूथ बनाए गए हैं जिसमें सारे स्टाफ में महिलाओं को कमान दी गई है। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में 66 व 67 नंबर मतदान केन्द्र को मॉडल बूथ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदान केन्द्र नंबर 111 व 113 को पिंक बूथ, मीडिल स्कूल के 115 नंबर मतदान केन्द्र को दिव्यांग बूथ और राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में 9 व 10 नंबर मतदान केन्द्र को युवा बूथ के तौर पर तैयार किया गया है।

पहली बार इस तरह के मतदान केन्द्र तैयार होने से महिला कर्मियों में उत्साह का माहौल है। एसडीएम व सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश दलाल ने कहा कि उपमंडल क्षेत्र में सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं और प्रशासन ने ्रशांतिप्रिय ढंग से मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वह सभी राजनैतिक दलों, पंचायत प्रतिनिधियों व मतदाताओं से अपने अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा शांतिप्रिय ढंग से मतदान करवाने की अपील करते हैं।

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व पर मतदान को लेकर युवाओं का सजग होना आवश्यक: श्रीभगवान

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : राम लीला में धनुष यज्ञ व सीता स्वंयवर का मंचन किया

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : सजग एवं निष्ठापूर्वक अपनी चुनाव ड्यूटी का करें बेहतर निर्वहन,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाना पुलिस का कर्तव्य: पूजा वशिष्ठ

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान