Charkhi Dadri News : मंडल स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता के लिए हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को किया रवाना

0
119
Flagged off the students for the divisional level road safety competition.
मंडल स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता के लिए हरी झंडी दिखाकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला स्तर पर विजेता रहने वाले विद्यार्थियों के दल को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा, डीएसपी सुभाष चंद्र एवं जिला यातायात प्रबंधक जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रोहतक में होने वाली मंडल स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया।

यातायात पुलिस द्वारा विभाग के सहयोग से समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है

विजेता विद्यार्थियों को रवाना करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने कहा कि विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि विद्यार्थी ही अपने माता पिता या अभिभावकों को भी ये जानकारी दे पाएंगे। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा विभाग के सहयोग से समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। शिक्षा विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा को लेकर विद्यालय स्तर से राज्य स्तर तक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें सोमवार को तृतीय चरण की परीक्षा हेतु जिले से 15 विद्यार्थियों के दल को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना किया और इन्हें अग्रिम बधाई दी।

इस अवसर पर डीएसपी सुभाष चंद्र ने बच्चों को सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता के गुर बताए। उन्होंने कहा कि आप न केवल इस परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करोगे बल्कि नियमों से अवगत भी होंगे और आगे जीवन में कभी भी यातायात नियमों की अवहेलना नहीं करेंगे, साथ ही अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का काम करेंगे।सडक़ सुरक्षा जिला नोडल अधिकारी डॉ. सतीश साहू ने बताया कि गत दिनों 12 नवंबर को जिले के लगभग 72 हजार विद्यार्थियों ने प्रथम चरण की परीक्षा दी थी।

इसके बाद खंड स्तर पर दूसरे चरण की तथा जिला स्तर पर तृतीय चरण की परीक्षा आयोजित की गई। जिला स्तर पर विजेता रहने वाले विद्यार्थियों ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेश यादव, उल्लास कॉर्डिनेटर हरपाल आर्य तथा भूप सिंह श्योराण, कांस्टेबल संदीप आदि उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : सर्दी के कहर में स्टैंड विद नेचर की अनूठी पहल